19 APRFRIDAY2024 2:07:19 PM
Nari

गोल्फ बॉल्स की मदद से बनाएं Ladybugs

  • Updated: 28 Jul, 2017 03:23 PM
गोल्फ बॉल्स की मदद से बनाएं Ladybugs

हमारे घर में कई चीजें ऐसी पड़ी होती है, जिनको हम किसी काम का न समझकर फैंक देते है। ऐसे ही गोल्फ बॉल, जब पुरानी होती है तो उसे बेकार समझकर घर के किसी कोने में रख दिया जाता है लेकिन आप चाहें तो इन्हीं बॉल्स की मदद से अपने घर और गार्डन को स्मार्ट लुक दें सकते है। जी हां, आप इन बॉल की मदद से लेडीबग्स बना सकते है। आइए जानते है कैसे। 

 

जरूरी सामग्री

- गोल्फ बॉल 
- स्प्रे कलर 
- स्केच पेन 

 

बनाने का तरीका 

1. लेडीबग बनाने के लिए सबसे पहले 3-4 गोल्फ बॉल लें। 
2.फिर उनपर रैड स्प्रे कलर करें। कलर करने के बाद उसे थोड़ी देर सुखने के लिए रख दें। 
3. इसके बाद बॉल पर ब्लैक कलर के साथ लेडीबग सा आकृति बनाएं। मार्कीट से मिलने वाली आर्टीफिशल आंखों ग्लू की मदद से चिपकाएं। 
4. बस बनकर तैयार है लेडीबग्स। इनको आप अपने घर में या गार्डन में पौधों के नीचें क्रिएटिव तरीके से सजा सकते है। इससे गार्डन की लुक ही बदल जाएगी। 

Related News