20 APRSATURDAY2024 8:27:30 AM
Nari

फ्लावर बुके को एेसे रखें अधिक देर तक Fresh

  • Updated: 18 Mar, 2017 01:52 PM
फ्लावर बुके को एेसे रखें अधिक देर तक Fresh

इंटीरियर डैकोरेशनः फूल एेसी चीज है जिन्हें देखकर हर किसी का मन खिल उठता है। बहुत से लोग जो इनके शौकींन होते हैं वे तो इन्हें अपने घर के गार्डन में ही लगा लेते हैं। शादी हो या पार्टी या फिर फेस्टिवल हर अवसर पर ही शुरू से बुके देने का ट्रैंड रहा है। ये सुंदर तो बहुत लगते हैं लेकिन इनकी सबसे खराब बात यह होती है कि ये बहुत जल्दी मुरझा जाते हैं। आज हम आपको इन फूलों को देर तक फ्रैश बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स देंगे।


1. जब भी फूलों का बुके बनवाना हो तो एेसे फूलों को ही खरीदें जो ज्यादा देर तक खिलें रहते हों। गुलाब के फूलों का बुके ज्यादा बनाया जाता है क्योंकि यह बुके सात दिन आराम से रह सकता है।


2. पाॅट में फूल सजाने से पहले फूलों को फ्रिज में 6 घंटे के लिए किसी मलमल के कपड़े में हल्का लपेट कर रख दें। फिर उसके बाद आप उसे सजाएं। इससे उनकी लाइफ तीन गुणा ज्यादा हो जाती है।


3. अगर आपको फूलों को डाइनिंग टेबल पर रखना है तो आप अगर उन्हें ठंड़े पानी में डालकर रखेंगे तो वे जल्दी नहीं सूखेंगे।


4. यदि आप फूलों को लंबे टाइम के लिए वैसे ही खिले हुए रखना चाहते हैं तो आप जो फूल मुरझा गए हैं उन्हें तुरंत हटाते जाएं। जल्दी मुरझानेवाले फूलों का असर दूसरे फूलों पर भी पड़ सकता है।


5फूलों को कभी भी सब्जियों के पास न रखें क्योंकि फल-सब्जियों से एथिलीन गैस निकलती हैं जो फ्लावर्स को नुकसान पहुंचाती है।


6. बुके को को कमरे में ऐसी जगह न रखें, जहां सीधी धूप आती हो। क्योंकि धूप फूलों को बहुत जल्दी मुरझा देती है।
 

Related News