19 APRFRIDAY2024 2:33:34 PM
Nari

बेकार ना समझे खाली कोलगेट को, दोबारा करें ऐसे इस्तेमाल

  • Updated: 15 Jan, 2017 05:22 PM
बेकार ना समझे खाली कोलगेट को, दोबारा करें ऐसे इस्तेमाल

इंटीरियर डैकोरेशन: कोलगेट, इसका इस्तेमाल तो रोज सुबह सभी करते हैं लेकिन जब कोलगेट खत्म हो जाता है तब लोग इसे कूड़े में फेंक देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि खाली कोलगेट भी आपके बड़े काम आ सकता है। जी हां, बिल्कुल  खाली कोलगेट को आप दूसरे कामों में दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए कैसे

 

जरूरी सामान

- 1 खाली कोलगेट की ट्यूब
- कैंची
- शैंपू के पाउच
- 1 मोमबत्ती

कैसे करें इस्तेमाल

1. सबसे पहले एक खाली कोलगेट को थोड़ा पीछे की ओर से कैंची की मदद से काट लें।
2. अब पानी से या फिर किसी भी चीज से इसे अंदर से अच्छी तरह साफ कर लें।
3. इसके बाद कोलगेट में अपनी जरूरत के हिसाब से शैंपू डाल दें।
4. अब कोलगेट को पीछे से थोड़ा सा मोड़ कर जली हुई मोमबत्ती की मदद से बंद कर दें।
5. आपकी छोटी सी शैंपू की ट्यूब तैयार है।

 

आप चाहे तो शैंपू की जगह कुछ और भी डाल सकते हैं। इसलिए आज के बाद खाली कोलगेट को फेंके नहीं, इस तरह से करें दोबारा इस्तेमाल।
 

Related News