18 APRTHURSDAY2024 10:23:09 PM
Nari

शू रैक को ऐसे करें Maintain

  • Updated: 21 Jun, 2017 01:57 PM
शू रैक को ऐसे करें Maintain

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन)- जिसे तरह फैशन के लिए हम नए से नए आउटफिट्स पहनते हैं, उसी तरह जूते भी हमारी पर्सनैलिटी का खास हिस्सा है। इसके लिए लोग नए से नए तरह के स्टाइलिश फुटवियर तो लो लेते हैं लेकिन जब इसको संभालने की बात आती है तो इन्हें उतार कर लोग यहां-वहा फैंक देते हैं। जिससे इनकी ग्रेस खत्म होने लगती है। इनको संभालने का सबसे बेहतर तरीका है शू रैक। 


शू रैक में जूते आसानी से संभाले रहते हैं और घर में इधर-उधर बिखरी हुई गदंगी भी दिखाई नहीं देती। कई बार घर छोटा होने के कारण शू रैक रखना मुश्किल हो जाता है लेकिन रैक को आप स्मार्ट तरीके से भी बनवा सकते हैं जैसे सीढियों के नीचे,टेबल या सौफा सेट के नीचे, अलमारी के नीचे या फिर घर के छोटे से कोने का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 


आप इसके लिए लेटेस्ट डिजाइन का रैक भी रख सकते हैं,जो घर में रखे हुए बहुत खूबसूरत लगते हैं। इन डिफरैंट स्टाइल शू रैक से आपके जूते-चप्पल भी संभल जाएगें और दूसरा न्यू स्टाइल का Shoe Rack रख कर आपके घर को डिफरैंट लुक मिलेगा। 


 

Related News