20 APRSATURDAY2024 12:32:24 PM
Nari

1 हफ्ते में विक्स वेपोरब से कैसे करें Belly Fat कम

  • Updated: 10 Sep, 2017 11:53 AM
1 हफ्ते में विक्स वेपोरब से कैसे करें Belly Fat कम

विक्स वेपोरब के फायदे : सर्दी-जुकाम होने पर लोग अक्सर विक्स वेपोरब का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा भी इसके बहुत से इस्तेमाल हैं,जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे। सिर दर्द होने पर माथे पर और नाक के किनारों पर हल्की सी विक्स लगा लें। इससे जल्दी आराम मिलेगा। इसके अलावा स्किन से जुडी परेशानियों को दूर करने में भी विक्स बेहद कारगर है। नाखूनों की फंगस,फटी एडियों, डैड स्किन को दूर करने,सनबर्न से छुटकारा पाने में विक्स बहुत लाभकारी है। कुछ लोगों की स्किन पर नील यानि नीले रंग की निशान पड जाते हैं तो विक्स में थोड़ा-सा नमक मिलाकर लगाने से ये निशान गायब हो जाते हैं। पेट की चर्बी से परेशान हैं, किसी तरीके से यह चर्बी कम नहीं हो रही तो विक्स वेपोरब एक हफ्ते में ही असर दिखाना शुरू कर देती है। आइए जानें किस तरह विक्स का इस्तेमाल करने से बेली फैट कम हो जाएगा  1 हफ्ते में बैली फैट होगा कम, अपनाएं ये टिप्स


बेली फैट कम करने के लिए जरूरी सामान
1 चम्मच विक्स 
1 कपूर की गोली(बारिक पीसी)
आधा चम्मच बेकिंग सोड़ा
1 चम्मच एल्कोहल   पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं तो अपनाएं कुछ घरेलू उपाय

 

इस तरह करें इस्तेमाल 
इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक डिबी में डालकर रख लें और हर रोज रात को सोने से पहले पेट पर लगाएं और किसी Cling wrap से लपेट लें। इसका लगातार एक हफ्ते तक इस्तेमाल करने से 1 इंच चर्बी कम हो जाएगी।   पेट की बढ़ती चर्बी को कंट्रोल करने के ये आसान से टिप्स


 

Related News