24 APRWEDNESDAY2024 9:20:04 AM
Nari

बच्चे के लिए नैनी ढूंढते समय इन बाताें का रखें खास ख्याल

  • Updated: 27 Nov, 2017 03:30 PM
बच्चे के लिए नैनी ढूंढते समय इन बाताें का रखें खास ख्याल

बच्चे के लिए नैनी यानि आया ढूंढना अाज के समय में एक बड़ी समस्या बन गई है। खासताैर पर वर्किंग परेंट्स के लिए अपने जिगर के टुकड़े की जिम्मेदारी किसी दूसरे को सौंपना आसान बात नहीं है। वह अपने काम पर तभी ध्यान दे पाएंगे, जब वे अपने बच्चे की देखभाल काे पूरी तरह से संतुष्ट हाे। ताे अाज हम अापकाे कुछ एेसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर अाप अपने बच्चे के लिए एक बेहतर नैनी ढूंढ सकते हैं। 

किन बाताें का रखें खास ख्यालः-

- पहले सोच लें कि आपको बड़ी उम्र की या कम उम्र की आया चाहिए। क्या वह चाइल्ड केयर के अलावा घरेलू काम करने के लिए तैयार है।

- अगर अाप किसी एजेंसी के जरिए नैनी रख रहे हों तो उसकी पूरी छानबीन करें। नैनी का पुलिस वेरीफिकेशन जरूर कराएं।

- नैनी और उसे उपलब्ध करवाने वाली एजेंसी के बारे में कुछ जरूरी दस्तावेज की एक-एक प्रति अपने पास रखें।

- छोटे बच्चाें के मामले में साफ-सफाई का खास ख्याल रखना पड़ता है। इसलिए देख लें कि जाे नैनी अाप रख रहे हैं, वह हाइजीन के प्रति सचेत है या नहीं।  

- आप एक हफ्ते के लिए नैनी काे काम पर रखकर उसका ट्रायल ले सकती हैं। अगर वह आपकी अपेक्षाओं पर खरी न उतरे तो दूसरा विकल्प देखें।

- ट्रायल के समय या उससे बाद में भी नैनी के बर्ताव पर जरूर नजर रखें कि अापका बच्चा उसके साथ सुरक्षित ताे हैं या नहीं। 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News