24 APRWEDNESDAY2024 1:19:33 AM
Nari

बच्चों के कमरों को भी दें खास लुक

  • Updated: 26 Jan, 2017 04:12 PM
बच्चों के कमरों को भी दें खास लुक

पेरेटिंगः बचपन जिंदगी का सबसे प्यारा हिस्सा है। बचपन की सुहानी यादें तब ताजा हो जाती हैं जब आप अपने बच्चों को बचपन देखते हैं। अपने लाडलों के इन पलों को हसीन और भी खूबसूरत बनाने के लिए शुरूवात उनको कमरों से कर सकते हैं। बच्चें अपनी कल्पनाओं से ही अपनी लाइव को जीते हैं। आप भी बच्चें का कमरा सजाने जा रहे हैं तो कुछ टिप्स अपना कर उनको और भी खुश कर सकते हैं। 


1. सबसे पहले कमरे में बच्चे की जरूरत का सारा सामान रखें। खिलौने,बेडशीट,कुशन सब कुध गहरे रंगों का होना चाहिए। बच्चे रंग-बिरंगी चीजे बहुत पसंद करते हैं।

2. एक रंग की दीवारों की बजाए 2-3 रंगों का इस्तेमाल करें। 

3. फर्नीचर के लिए आजकल बाजार में बहुत तरह के ऑपशन है। आपको बाजर में तरह-तरह की शेप में फर्नीचर मिल जाएगें।कार,एनिमल शेप या बंक बेड जैसी शेप के फर्नीचर बच्चे बहुत पसंद करते हैं।

4. बैड,कुर्सी या कोई भी फर्नीचर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह नुकीले न हो। जिससे बच्चे को नुकसान पहुंच सके।

5. बच्चों की पढ़ाई में रूचि पैदा करने के लिए उसके पढने का कमरा कुछ इस तरह से सजाएं जिससे उसका पढ़ने में मन लगे। इसके लिए आप कलर फुल स्टडी टेबल भी रूम में रख सकते हैं। 

6. कमरे को सजाते समय बच्चे की राय भी जरूर लें। उससे पूछें की कौन-सा रंग और फर्नीचर उनकोे पसंद है।

7. कमरे के कोने में एक तरफ बच्चों को खेलने के लिए भी स्पेस दें। एक तरफ छोटा- सा टैंट लगाकर वहां पर खिलौने रख कर उनको खेलने दें। 

8. दीवारों पर कार्टून कैरेक्टर के स्टिकर लगाकर कमरो को खूबसूरत बनाएं। 
 

Related News