19 APRFRIDAY2024 11:29:40 AM
Nari

सिर्फ 1 तरीके से दूर होगा सिजेरियन डिलीवरी का दर्द

  • Updated: 11 Jun, 2017 06:00 PM
सिर्फ 1 तरीके से दूर होगा सिजेरियन डिलीवरी का दर्द

सिजेरियन डिलीवरी के बाद :  प्रैग्नेंसी दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है। जब किसी औरत को पता चलता है कि उसके घर नन्हें बच्चे की किलकारियां गूंजने जा रही है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, प्रैग्नेंट औरत का डर भी बढ़ता जाता है। प्रैग्नेंसी के नौ महीनों के दौरान मां को हमेशा डर लगा रहता है कि उसकी डिलीवरी सरल होगी या नहीं। 

 

PunjabKesari


सिजेरियन डिलीवरी में महीला को काफी दर्द का सामना करना पड़ता और अपनी पूरी केयर करने पड़ती है। अगर इस समय केयर न की जाए तो बाद में य दर्द तकलीफ का रूप लेता है। आप आप सोच रहे होगे कि सिजेरियन डिलीवरी के दर्द को कैसे दूर किया जाए। अगर आपकी भी सिजेरियन डिलीवरी हुई है तो इस बात पर गौर करें। 

PunjabKesari


ऑपरेट के जरिए जन्म देने वाली मांएं अगर दो महीने से अदिक तक बच्चों के स्तनपान करवाएं तो दर्द से तीन गुणा राहत पाई जा सकती है। एक शोध के मुताबिक, बच्चे के प्रारंभिक जीवन में मां का दूध सबसे अच्छा पोषक होता है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि दो महीने से अधिक समय तक स्तनपान सिजेरियन दर्द से बचाता है और मां को बच्चों स्तनपान करवाने की सलाए देते है।  

Related News