20 APRSATURDAY2024 12:36:02 PM
Nari

फ्रिज की बदबू को दूर करने के आसान उपाय

  • Updated: 23 Jan, 2017 01:31 PM
फ्रिज की बदबू को दूर करने के आसान उपाय

इंटीरियर डैकोरेशनःफ्रिज का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में खाने को अलावा किचन का दूसरी सामान भी इसमें रखा जाता है। फ्रिज का इस्तेमाल खाने को खराब होने से बचाने के लिए किया जाता है। कई बार रैफ्रिजरेटर का तापमान बिल्कुल ठीक होता है लेकिन फिर भी खाने वाली चीजे खराब हो जाती हैं या फिर उनमें से अजीब तरह की बदबू आने लगती है। इसका कारण सामान को रखने का गलत तरीका या फ्रिज का गंदा होना भी हो सकता है। इसके इस्तेमाल के तरीके में थोड़ा सा बदलाव लाकर भी खाना सही रखा जा सकता है। 


इन बातों का रखें ध्यान
1. फ्रिज में जरूरत से ज्यादा सामान न रखें। ज्यादा सामान रखने से इसके खराब होने का खतरा रहता है। 
2. जो भी सामान फ्रिज में रखने वाले हैं उसे हमेशा ढक कर ही रखें। खुला खाने की गंध बाकी सामान के स्वाद को खराब कर सकती है। 
3. अगर फ्रिज मेें कुछ गिर जाए तो उसे साफ करने में आनाकानी न करें। बिना किसी देरी के इसे साफ कर दें। जूस,दूध या सब्जी की एक बूंद भी गंध फैलाने का कारण बनती हैं। 
4. फ्रिज में रखा कोई सामान एक्सपायर हो जाए तो उसे संभाल कर रखने की बजाए फैक दें। 


बदबू हटाने के उपाय
1. फ्रिज से अगर किसी खट्टी चीज की बदबू आ रही हो तो एक कटोरी में खाने का चूना भरकर फ्रिज में रख दें। इससे बदबू दूर हो जाएगी। 
2. बदबू को दूर करने के लिए और फ्रिज को साफ करने के लिए एक कप पानी में एक चम्मच खाने का सोडा मिलाकर साफ करें। इससे बदबू और दाग-घब्बे गायब हो जाएंगे। 
3. लंबे समय के लिए फ्रिज को बंद करने वाले हैं तो बदबू से बचने के लिए सारा सामान बाहर निकाल दें और फ्रिज में कच्चे कोयले के 8-10 टुकड़े अलग अलग जगह रख दें।  
इसके बाद चाहे जितने भी दिनों के लिए फ्रिज को बंद रखें। बदबू नहीं आएगी। 
4. फ्रिज से आ रही बदबू से बचने के लिए आधा नींबू काटकर रख दें। 
5. किसी कारण फ्रिज में फंफूदी लग जाए तो इसे सफेद सिरके से साफ करें। 


इस तरह करें फ्रिज का इस्तेमाल
1. रोटी बनाने से आधा घंटा पहले बेलन के फ्रिज में रख दें। ऐसा करने से आटा बेलन पर नहीं चिपकेगा। 
2. लिपस्टिक और नेलपॉलिश को खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज में रखें। इससे नेलपॉलिश सूखेगी नहीं। 
3. कॉफी का पाऊडर खराब होने से बचाने के लिए इसे फ्रिज में रख दें। इससे यह जमेगा नहीं। 
4. ड्राई फ्रूट को फ्रिज में रखने से इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। 
5. केले 1-2 दिन में काले पड़ जाते हैं। इनको काटकर कांच के जार में भरकर अच्छे से बंद फ्रिज में रख दें। इससे केले ज्यादा दिनों कर फ्रैश रहेेंगे। 
6. प्रैशर कुकर की रिंग जल्दी खराब हो जाती है तो इसे हफ्ते में एक बार रात भर के लिए फ्रिज में रख दें। इससे यह जल्दी खराब नहीं होगी। 
7. सैलो टेप का सिरा गायब हो गया हो तो इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। आसानी से मिल जाएगा। 

Related News