23 APRTUESDAY2024 7:03:14 PM
Nari

मदर्स डे पर इन तरीको से अपनी मॉम को दें Surprise

  • Updated: 12 May, 2017 03:38 PM
मदर्स डे पर इन तरीको से अपनी मॉम को दें Surprise

पंजाब केसरी(रिलेशनशिप): हर किसी की जिंदगी में मां की एक खास जगह होती है। एक मां ही होती है जो अपने बच्चों की खुशियां के लिए जिंदगीभर सोचती रहती है इसलिए हमें भी यहीं कोशिश करनी चाहिए कि हमेशा हमारी मां के चेहरे पर मुस्कान रहें। अगर आप बिजी लाइफस्टाइल के कारण उन्हें समय नहीं दे पाते तो इस मदर्स डे पर उनको स्पेशल फिल करवाएं। भारत में 14 मई को मदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपनी मां के लिए कुछ न कुछ खास जरूर करते है। अगर आप भी अपनी मां के इस मदर्स डे को स्पेशल बनाना चाहते है तो उनके साथ समय बिताएं और अच्छा सा गिफ्ट दें। आज हम आपको इस दिन को बेहतरीन बनाने के कुछ आइडिया देगें। 

1. रूम को डेकोरेट करें
PunjabKesari
इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए अपनी मां का कमरा सजाएं। छोटे-छोटे नोट लिखकर कमरे में रखें। आपके इन नोट्स से आपकी मां के चेहरे पर बहुत ही क्यूट सी स्माइल आ जाएंगी। 

2. डिनर
PunjabKesari
मदर्स डे पर उन्हें उनकी फेवरेट जगह पर डिनर के लिए लेकर जाएं। उनकी पसंद का खाना आर्डर करें। 

3. बाहर ट्रिप पर लेकर जाएं
कभी भी मां यह नहीं कहती कि मुझे कहीं बाहर घूमने के लिए लेकर जाओं क्योंकि वह अपने बच्चों का कीमती पल खराब नहीं करना चाहती। वहीं, इस दिन पर आप उन्हें उनकी पसंद की जगह ले जाएं और उनके साथ समय बिताएं। 

4. गहने
PunjabKesari
हर महिला को गहने पहनने का शौक होता है। एेसे में आप अपनी मां को गिफ्ट में रिंग या फिर इयररिंग्स दे सकते है। 

Related News