24 APRWEDNESDAY2024 4:34:44 PM
Nari

ड्राई स्किन है तो ना लगाएं ये 5 चीजें

  • Updated: 22 Aug, 2016 12:39 PM
ड्राई स्किन है तो ना लगाएं ये 5 चीजें

रूखी त्वचा की देखभाल : हर किसी की त्वचा अलग-अलग तरह की होती है। किसी की ऑयली,नॉर्मल या खुश्क त्वचा और बाजार में ढेरों ऐसे प्रॉडक्ट मिलते हैं जिसके बारे में हमें पता ही नही होता कि यह हमारी स्किन के लिए अच्छा भी है या नहीं। आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आपकी त्वचा किस तरह की है और इसके लिए कौन से प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने चाहिए और कौन से नहीं। आइए जानते हैं कि ड्राई स्किन के लिए कौन सी चीजों को लगाने से नुकसान हो सकता है। सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

 
1. टोनर
 
 
रूखी त्वचा के लिए एथनोल और अल्कोहल का इस्तेमाल करने से स्किन और भी रूखी हो जाती है और ज्यादातर टोनर में इसी का ही इस्तेमाल होता है। प्राकृतिक टोनर का प्रयोग करना बेहतर रहता है। 
 
 
2. क्लींजर
 
 
क्लींजर में सल्फेट पाया जाता है। ये फोमिंग एजेंट होता है जो त्वचा को और भी रूखा बना देता है। इसके लिए नैचुरल या फिर क्रीम बेस्ड क्लींजर का ही इस्तेमाल करें।  सर्दी में चेहरे को दें भाप, स्किन प्रॉबल्म को कहें बाय-बाय
 
 
3. स्क्रब
 
स्किन रूखी है तो स्क्रब का इस्तेमाल ना करें। इससे त्वचा और भी रूखी हो जाएगी। हफ्ते में एक बार किसी ऐसे स्क्रब का इस्तेमाल करें जिसमेें दाने ना हो।
 
4. जेल बेस्ड सनस्क्रीन
 
 
रूखी त्वचा पर जेल बेस्ड सनस्क्रीन का बजाए क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
 
 
5. मेकअप
 
 
चेहरे पर किसी भी तरह की मेकअप इस्तेमाल करने से पहले क्वालिटी का ध्यान जरूर रखें।
 
 

Related News