18 APRTHURSDAY2024 9:19:32 PM
Nari

क्या आप जानते हैं शिशु के कपड़ों को धोने का सही तरीका?

  • Updated: 20 Jan, 2017 01:35 PM
क्या आप जानते हैं शिशु के कपड़ों को धोने का सही तरीका?

पेरेंटिंग: हर मां ये चाहती है कि वह अपने शिशु को एक खास केयर दें। इसलिए मां अपने बच्चे के खान-पान से लेकर उसकी परवरिश तक उसका पूरा ध्यान रखती है। ऐसे में उनके कपड़ों पर भी थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। कई बार माएं जाने- अनजाने में शिशु के कपड़ों धोते समय कुछ गलतियां कर बैठती हैं जो शिशु की त्वचा और स्वास्थ्य के लिए सही साबित नहीं होती। आइए जानते हैं कि शिशु के कपड़े धोते समय आपको कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

 

1. अगर शिशु के नए कपड़े है तो उन कपड़ों को बिना धोएं शिशु को ना पहनाएं। 
2. शिशु के कपड़ों को धोने से पहले उन्हें गुनगुने पानी में भिगोएं।
3. शिशु के नैपिज और पजामय को अलग-अलग धोएं क्योंकि यूरीन और पॉटी की वजह से इन पर किटाणों का होने का खतरा अधिक रहता है।
4. शिशु के कपड़े धोने के बाद उन्हे धूप में सुखाएं क्योंकि धूप से कपड़ों में लगे सारे बैक्टिरिया खत्म हो जाते हैं।
5. एक बार कपड़े इस्तेमाल करने के बाद उन्हें बगैर धुले शिशु को ना पहनाएं।
6. शिश के कपड़ो को अन्य और कपड़ों के साथ ना रखें।
7. कपड़ों के ठीक से सुखाने के बाद ही शिशु को पहनाएं।

Related News