25 APRTHURSDAY2024 3:14:14 PM
Nari

मेहमान आ जाए तो झटपट बनाएं Honey chilli Potato

  • Updated: 12 Nov, 2017 02:21 PM
मेहमान आ जाए तो झटपट बनाएं Honey chilli Potato

हनी चिली पोटैटो अधिकतर लोगोें का फेवरेट स्नैक है। इसका घर बनाना भी काफी आसान है। अगर घर में अचानक से कोई मेहमान आ जाए तो हनी चिली पोटैटो बनाएं क्योंकि यह झटपट बना जाता है। आइए जानते है इसे बनाने की रैसिपी।


सामग्री
2 आलू ( कटे हुए)
1 चम्मच नमक 
2 बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर
½ चम्मच मिर्च (क्रश्ड)
तेल डीप फ्राई करने के लिए 

हनी चिली पोटैटो:-
2 चम्मच ऑयल 
1 लहसुन की कली( कटी हुई)
1 इंच अदरक(कटी हुई) 
2 हरी मिर्च
4 बड़े चम्मच स्परिंग ओनियन( कटा हुआ) 
¼ प्याज की पत्ती
½ शिमला मिर्च ( कटी हुई)
1 चम्मच चिली सॉस
2 बड़ा चम्मच टोमैटो सॉस 
2 बड़ा चम्मच सोया सॉस
1 बड़ा चम्मच विनेगर 
¼ चम्मच नमक
1 चम्मच कॉर्न फ्लोर 
¼  कप पानी
2 बड़ा चम्मच शहद 
1 चम्मच तिल का तेल 

विधि
1. पहले आलू के लंबे-लंबे कटे पीसेज को पानी में डालकर उबालें। फिर एक कढ़ाई में तेल, 1 चम्मच नमक, 2 बड़े चम्मच कॉर्न फ्लॉर, ½ चम्मच मिर्च डालकर डीप फ्राई करें। 

हनी चिल्ली पोटैटो:-
1. एक बड़ी कढ़ाई को मध्यम आंच पर ऱखें। फिर इसमें 2 चम्मच तेल, 1 लहसुन की कली, 1 इंच अदरक, 2 हरी मिर्च और 2 बड़े चम्मच स्परिंग ओनियन डालें। 
2. अब ¼ प्याज और आधी शिमला मिर्च डालें और अच्छे से पकाएं। 
फिर इसमें 1 चम्मच चिली सॉस, 2 बड़े चम्मच टोमैटो सॉस, 2 बड़े चम्मच सोया सॉस, 1 बड़ा चम्मच विनेगर और ¼ चम्मच नमक डालें और अच्छे से मिलाएं। 
3. इसको 30 सैकेंड के लिए पकाएं। फिर 1 बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर में ¼ कप पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। 
4. अब इस पेस्ट को कढ़ाई में डालें और अच्छे से मिक्स कर दें। अब इसमें 2 बड़े चम्मच शहद डालें और अच्छे से मिलाएं। अब इसमें फ्राइड आलू डालाकर अच्छे से मिक्स करें।
5.फिर इसमें 2 बड़े स्परिंग ओनियन और 1 चम्मच तिल के बीज डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
6. हनी चिल्ली पोटैटो को चावल के साथ सर्व करें। 
 

Related News