25 APRTHURSDAY2024 11:13:49 AM
Nari

गर्दन की झुर्रियां होगी गायब करें 5 तरह के तेल से मालिश

  • Updated: 27 Dec, 2016 02:06 PM
गर्दन की झुर्रियां होगी गायब करें 5 तरह के तेल से मालिश

ब्यूटी: गर्दन और चेहरे पर झुर्रियां डीहाइड्रेशन की वजह से होती है। ज्यादातर यह समयस्या बढ़ती उम्र में होती लोगों में होती है लेकिन कुछ लोग कम उम्र में इस समस्या से परेशान हो जाते है। झुर्रियां पड़ने पर त्वचा उम्र दराज सी दिखने लगती है। ऐसे में आप बहुत से प्रॉड्क्ट का इस्तेमाल करते है, जिनके कई साइड-इफैक्ट भी होते है। आप चाहे तो कुछ घरेलू तरीके अपनाकर भी गर्दन और चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पा सकते है। 
 


1. कैस्‍टर ऑयल

कैस्‍टर ऑयल में बहुत सारे पोषक तत्व होते है। यह त्वचा को हाइड्रेट कर उसे मुलायम बनात है। इसको गर्दन पर लगाकर मसाज करने से झुर्रियां गायब हो जाती है। 

2. पैट्रोलियम जैली

पैट्रोलियम जैली के झुर्रियों वाली त्वचा पर लगाने से मदद मिलती है। झुर्रियां धीरे-धीरे मिटने लगती है।

3. विटामिन ई तेल

कम उम्र में ही झुर्रियों की समस्या होने पर विटामिन ई का तेल लगाएं और अच्छे से मसाज करें। गर्दन की झुर्रियां मिट जाएंगी। 

4. नारियल तेल

रात को सोने से पहले गर्दन पर रोज नारियल तेल से मालिश करें, इससे झुर्रियां कम होगी। 

5. बादाम तेल

बादाम के तेल में विटामिन ई होता है जो त्‍वचा को अंदर से पोषण पहुंचाता है और झुर्रियों की समस्या को ठीक करता है। 

Related News