25 APRTHURSDAY2024 9:54:47 PM
Nari

बेकार साबुन को फैंके नहीं, 5 मिनट में तैयार कर लें हैंडवाश

  • Updated: 19 Apr, 2018 02:59 PM
बेकार साबुन को फैंके नहीं, 5 मिनट में तैयार कर लें हैंडवाश

कोई भी काम करना हो उसके लिए हमारे हाथों का इस्तेमाल होता है और इनको साफ रखना उतना ही जरूरी। हाथों पर लगे कीटाणुओं को मारने के लिए हम साबुन का इस्तेमाल करते हैं ताकि खाना खाते समय किसी तरह की इंफैक्शन न हो। इसके अलावा हम लोग नहाने के लिए भी बढ़िया, खुशबूदार और महंगे साबुनों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके छोटे-छोटे टुकड़े लोग बेकार फैंक देेते हैं। इन टुकड़ों को हम रियूज करके हम हैंड वॉश बना सकते हैं। जिससे हाथ भी साफ हो जाएंगे और साबुन भी बेकार नहीं जाएगा। 


इस तरह बनाएं हैडवॉश
1. सबसे पहले बेकार पड़े साबुन के टुकड़ों को और भी छोटा कर लें। 
2. इनको अब मिक्सर में डाल कर थोड़ा सा पानी मिक्स करें। 
3. ध्यान रखें कि इसमें पानी सिर्फ उतना ही डालें कि साबुन के टुकड़ें इसमें डूब जाएं। 4. इसके बाद मिक्सचर को मिला चला कर इसका पेस्ट बना लें ताकि यह अच्छी तरह से गाढ़ा हो जाए। इसके बाद इसे बोतल में निकाल कर इसमें एक ढक्कन डिटॉल लिक्विड मिला लें। 
5. इससे हाथ धोएं, यह नहाने वाले साबुन से बना होता है जो हाथों के लिए भी सुरक्षित है। 


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News