20 APRSATURDAY2024 4:35:46 PM
Nari

पार्लर का खर्च बचाएं और घर पर ही करें होममेड हेयर स्पा

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 10 Apr, 2018 04:43 PM
पार्लर का खर्च बचाएं और घर पर ही करें होममेड हेयर स्पा

होम मेड हेयर स्पा : हर लड़की की चाहत होती है कि उसके बाल लंबे और स्मूथ हो। आजकल तो लड़कियां इसके लिए हर महीने पार्लर जाकर स्पा भी करवाती है ताकि बालों में होने वाले डैमेज को रोका जा सके। आज हम आपको घर पर ही स्पा करने का आसान तरीका बता रहे हैं, जिससे बाल सॉफ्ट,शाइनी,बालों का झड़ना दूर आदि सहित और भी बहुत सी हेयर प्रॉब्लमस दूर हो जाएंगी। इस स्पा को आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।


PunjabKesari

हेयर स्पा के लिए जरूरी सामान
शहद- 2 टेबलस्पून
बादाम का तेल- 1 टीस्पून
केला- 1
प्याज- 1

PunjabKesari
इस तरह करें इस्तेमाल
1. सबसे पहले केले को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें। इसके बाद प्याज को छिलकर इसका भी पेस्ट बनाएं और छानकर इसका रस निकाल लें 
2. एक बाउल लेकर इसमें शहद,बादाम का तेल,केले का पेस्ट और प्याज का रस डालकर मिक्स कर लें। आपकी होम मेड हेयर स्पा क्रीम तैयार है।  
3. इसे बालों पर लगा कर 5 मिनट के लिए मसाज करें और 2 घंटे इसी तरह लगा रहने दें। 
4. इसके बाद शैंपू के साथ बालों को धो लें। 
5. प्याज बालों को न्यूट्रिशियंस देने का काम करता है। इससे बालों का झड़ना रूक जाता है। शहद बालों की कंडीशनिंग करता है और ब्रेकेज को रोकता है। बादाम का तेल 
डैमेज को रिपेयर करने का काम करता है। केला बालों को स्मूथ बनाता है। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News