20 APRSATURDAY2024 6:02:03 AM
Nari

10 दिन में आंखों से चश्मा छुड़ाने का रामबाण घरेलू नुस्खा

  • Updated: 27 May, 2017 02:15 PM
10 दिन में आंखों से चश्मा छुड़ाने का रामबाण घरेलू नुस्खा

चश्मा हटाने के उपाय : आजकल लाइफस्टाइल ही कुछ एेसा हो गया है कि हर दूसरे व्यक्ति की आंखों पर चश्मा लगा हुआ है। छोटे-छोटे बच्चे भी एेनक लगा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण आजकल का गल्त खान-पान है। जिससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिलते और इससे आंखों की रोशनी कम हो जाती है। यदि 40 से 45 वर्ष की आयु में रोशनी कम हो तो इसे बीमारी नहीं कहा जाएगा। बढ़ती उम्र के कारण रोशनी कम होना आम बात है। लेकिन आप परेशान न हों क्योंकि आज हम आपके लिए एक एेसा रामबाण नुस्खा लेकर आए हैं जो थोड़े ही दिनों में चश्मा उतार देता है।   आंखों की रोशनी तेज करने में बढ़े काम आएंगे ये नुस्खे

PunjabKesari
जरूरी सामान


बादाम
सौंफ
कुब्जा मिश्री  आंखों की रोशनी छीन लेगी आपकी 5 बड़ी गलतियां

PunjabKesari
बनाने और लेने की विधि    


सबसे पहले समान मात्रा में तीनों चीजें लेकर इकट्ठे पीस कर पाउडर बना लें। यदि कुब्जा मिश्री नहीं मिलती तो आप साधारण मिश्री भी ले सकते हैं। फिर इस पाउडर का रोज एक चम्मच रात को सोने से पहले दूध के साथ सेवन करें। आप चाहे तो मिश्री की मात्रा कम भी कर सकते हैं। आप देखेंगे कि 10 से 12 दिनों में ही आपकी आंखों में फर्क महसूस होगा। लेकिन यदि आप शुगर के रोगी है तो आप इस नुस्खे को न ही करें।
 

Related News