19 APRFRIDAY2024 6:55:38 AM
Nari

टाइफाइड बुखार का इलाज करें इन घरेलू तरीकों से

  • Edited By Punjab Kesari,
  • Updated: 06 Apr, 2018 12:31 PM
टाइफाइड बुखार का इलाज करें इन घरेलू तरीकों से

टाइफाइड बुखार (Typhoid Fever) : टाइफाइड बहुत ही गंभीर बीमारी है। समय पर इसका इलाज न होने पर यह जानलेवा भी हो सकती है।टाइफाइड बुखार बॉडी में इंफैक्शन, बाहर का दूषित भोजन खाने और सालमोनेला टाइफी नामक जीवाणु फैलने के कारण होता है। यह बुखार बहुत तेजी से घटता-बढ़ता है और कभी सामान्य नहीं होता। शरीर में इन्फेक्शन होने पर एक सप्ताह बाद इसके लक्षण नजर आने लगते हैं। जिस पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। इसके लक्षण पहचान कर घरेलू उपचार से भी टाइफाइड बुखार से छुटकारा पा सकते हैं।

टाइफाइड बुखार के लक्षण (Typhoid Symptoms)

भूख कम लगना
पेट में दर्द रहना
सिर दर्द होना और घबराहट होना
दस्त और कब्ज रहनी
104 बुखार तक हो जाना
शरीर गर्म रहना और थकान महसूस होना
 

मियादी बुखार के घरेलू उपचार


1. इस बुखार को ठीक करने के लिए शहद, पान और अदरक का रस बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं और सुबह-शाम पीएं।

2. जुकाम में बुखार होने पर पानी में तुलसी, मुलेठी, गाजवां, शहद और मिश्री आदि डाल कर काढा बना कर पीएं। इससे जुकाम और बुखार दोनों ठीक हो जाते हैं।

3. गर्मी में लू लगने के कारण बुखार होने पर कच्चे आम को आग या पानी में पका कर इसका रस निकाल कर पानी में मिला कर पीएं।

4. मौसम में बदलाव से बुखार होने पर तुलसी की चाय काफी फायदेमंद होती है। इसे बनाने के लिए पानी में 20 तुलसी की पत्तियां, 20 काली मिर्च, थोड़ा-सा अदरक और दालचीनी डाल कर उबालें और फिर इसे छान कर चीनी मिला कर गर्मा-गर्म पीएं।

5. टायफाइड के बुखार में तुलसी और सूर्यमुखी के पत्तों का रस भी बहुत फायदेमंद है। तीन दिन सुबह इसका सेवन करें।

6. बुखार होने पर भोजन में  दूध, साबूदाना, चाय, मिश्री आदि हल्की चीजों का ही सेवन करें। इसके अलावा मौसमी फलों का रस , सोडा वाटर और कच्चे नारियल का पानी पीएं।

7. पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं। इससे बुखार पसीने के रूप में बाहर आएगा।

8. सभी तरह के बुखार ठीक करने के लिए लहसुन का सेवन करें। इसके लिए पांच से दस ग्राम लहसुन को काट कर तिल के तेल में या घी में फ्राई करें और फिर इसमें सेंधा नमक मिलाकर खाएं। 

9. प्याज का रस बार-बार पीने से भी बुखार ठीक हो जाता है। इसके अलावा सिर पर ठंडे पानी के कपड़े रखें।

10. बुखार से निजात पाने के लिए पुदीना और अदरक का काढ़ा बना कर पीएं। इसे पीने के बाद घंटा आराम करें और बाहर न निकलें।

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News