19 APRFRIDAY2024 6:45:04 AM
Nari

गर्मियों में होने वाली इन 'स्किन प्रॉब्लम्स' से एेसे पाएं छुटकारा!

  • Updated: 11 May, 2017 03:00 PM
गर्मियों में होने वाली इन 'स्किन प्रॉब्लम्स' से एेसे पाएं छुटकारा!

पंजाब केसरी(ब्यूटी): गर्मियों में स्किन संबंधित कई 'प्रॉब्लम्स' का सामना करना पड़ता हैं जैसे कि खुजली, टैनिंग और घमौरियां। एेसे में लोग काफी परेशान रहते हैं और इनसे राहत पाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। इस समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं। 

1. पिंपल्स
PunjabKesari
पसीने के कारण चेहरे पर पिंपल्स होना शुरू हो जाते है। इसके लिए नीम के पत्ते, पानी और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पिंपल्स पर लगाएं। 20 मिनट के बाद पानी से धो लें। 

2. घमौरियां 
PunjabKesari
अधिक गर्मी के कारण स्किन पर घमौरियां हो जाती है। इससे राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर घमौरियों में लगाएं। बाद में धो लें। 

3. टैनिंग
PunjabKesari
गर्मी के मौसम में टैनिंग होना आम बात है। इसके लिए टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर रगड़ें। कुछ देर बाद पानी से धो लें। 

4. खुजली
PunjabKesari
तुलसी में मौजूद एंटीबैक्टीरिअल गुण खुजली से राहत दिलाने में मददगार है। एेसे में तुलसी के कुछ पत्तों को आधे कप पानी में उबाल लें। ठंडा होने पर इसे खुजली वाली जगह पर लगाएं। 

5. स्किन रैशज
पसीने के कारण स्किन रैशज की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके लिए रात को सोने से पहले स्किन रैशज वाली जगह पर फ्रैश एलोवेरा जेल लगाएं। कुछ दिनों तक रोजाना एेसा करें। इससे जल्द ही आराम मिलेगा। 


 

Related News