24 APRWEDNESDAY2024 7:22:45 AM
Nari

इस 1 नुस्खे से होगा पुरानी से पुरानी पाइल्स का इलाज!

  • Updated: 21 Jul, 2017 02:23 PM
इस 1 नुस्खे से होगा पुरानी से पुरानी पाइल्स का इलाज!

खूनी बवासीर  की घरेलू दवा : पाइल्स यानि बवासीर, काफी तकलीफ देने वाली बीमारी हैं। लोग अक्सर झिझक के मारे इस बीमारी को दूसरों को बताने से हिचकिचाते है। अगर इस बीमारी को नजरअंदाज कर दिया जाए तो यह संक्रमण बढञने लगता है जो किसी गंभीर परेशानी का कारण बनता है। पाइल्स की समस्या ज्यादातर 50 साल की उम्र से ज्यादा लोगों को होती है। पाइल्स होने पर पहले तो दर्द और जलन रहती है लेकिन अगर समस्या ज्यादा गंभीर हो जाए तो ब्लीडिंग होने लगती है। पाइल्स में दर्द होने का कारण एनल या रेक्टल एरिया की ब्लड वेसल्स बड़ी होना है। ज्यादातर लोग इस शर्मिंदी के कारण डॉक्टर को बताने से डरते है। अगर आप भी इसी समस्या से ग्रस्त है तो इस छिपाने के बजाए किसी डॉक्टर की सला लें। और घर पर भी इसका छोटा-मोटा इलाज करने की कोशिश करें। 

 

नारियल जटा के बवासीर में फायदे

नारियल की जटा लेकर जला दें। जब यह जल कर भस्म बन जाए तो इसे किसी शीशी में डाल लें। इस भस्म को दूध या पानी के साथ लें। ध्यान रखें कि तीन ग्राम भस्म को खाली पेट दिन में 3 बार इस्तेमाल करें। कितनी भी पुरानी पाइल्स क्यों न हो, आपको असर दिखाई देगा। 

ध्यान देने वाली बात  

अगर इस नुस्खे को इस्तेमाल करने जा रहे है तो पहले अपने किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लें। तभी इसको ट्राई करें। 
 

Related News