18 APRTHURSDAY2024 7:48:03 AM
Nari

घमौरियों से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

  • Updated: 28 Apr, 2017 09:58 AM
घमौरियों से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

पंजाब केसरी (सेहत) : चिलचिलाती धूप और पसीने की वजह से घमौरियां होना आम बात है। इसका ज्यादा असर छोटे बच्चों पर होता है। धूप में खेलने की वजह से उनके माथे, पीठ और गर्दन पर घमौरियां हो जाती है। इसके अलावा कई बड़े लोग भी इस समस्या से काफी परेशान रहते हैं। इससे बदन पर जलन और खुजली शुरू हो जाती है जिसके लिए लोग टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका असर कुछ देर ही रहता है। इसको जड़ से खत्म करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे करने चाहिए।


1. मुल्तानी मिट्टी
PunjabKesari

घमौरियां होने पर शरीर पर मुल्तानी मिट्टी का लेप बनाकर लगाने से काफी फायदा होता है। इससे कुछ ही दिनों में घमौरियों की समस्या ठीक हो जाती है।

2. नारियल तेल
PunjabKesari

नारियल तेल में कपूर पीस कर मिलाएं और नहाने के बाद इसे घमौरियों पर लगाएं। रोजाना दिन में 2 बार इससे शरीर की मालिश करने पर घमौरियां ठीक हो जाएंगी।

3. मेंहदी
PunjabKesari

घमौरियों की समस्या को तुरंत खत्म करने के लिए मेंहदी का लेप बनाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे शरीर को ठंडक मिलेगी और घमौरियां ठीक हो जाएंगी। इसके अलावा नहाने के पानी में मेंहदी के पत्तों को पीस कर मिलाएं और उससे स्नान करें।

4. देसी घी
PunjabKesari

शरीर पर घमौरियां होने पर गाय या भैंस के शुद्ध घी से शरीर की मालिश करें। 

5. नीम
PunjabKesari

नीम की कुछ पत्तियों को पानी में उबालें और इसे ठंडा करें। इस पानी से नहाने पर घमौरियों से राहत मिलेगी।

Related News