24 APRWEDNESDAY2024 9:14:17 PM
Nari

होममेड पॉलिश से नहीं रहेगा फर्नीशर पर एक भी दाग

  • Updated: 18 Aug, 2017 01:48 PM
होममेड पॉलिश से नहीं रहेगा फर्नीशर पर एक भी दाग

घर का साफ-सफाई कोई आसान काम नहीं है। एक कोना साफ करो तो दूसरा पहले गंदा हो जाता है। कई बार तो दाग-धब्बों के कारण नया फर्नीचर भी पुराना लगने लगता है। हर बार फर्नीचर को पॉलीश भी नहीं करवाया जा सकता और कैमिकल युक्त कलीनर के इस्तेमाल से इनका रंग भी खराब होना शुरू हो जाता है। घर के इंटीरियर की खास देखभाल करना चाहते हैं तो घर पर खुद ही पॉलिश बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं। 


जरूरी सामान
आधा कटोरी सिरका
आधा कटोरी ऑलिव ऑयल
2 टेबलस्पून नींबू का रस
कॉटन का कपड़ा

इस तरह बनाएं पॉलिश
1. इस सारी सामग्री को एक सप्रे बोतल में डालें और इसे तब तक हिलाएं जब तक की यह अच्छे से मिक्स नहीं हो जाती। 
2. कॉटन के एक सॉफ्ट कपडे पर इस पॉलिश को छिड़क कर फर्नीचर साफ करें। इसके बाद साफ कपड़े से इसे पोंछ दें। 
3. इससे फर्नीचर की धूल मिट्टी तो साफ हो जाएंगी साथ ही यह चमक भी जाएगा। 
 

Related News