25 APRTHURSDAY2024 12:50:40 PM
Nari

बालों को घुंघराला करने के लिए खुद ही बनाएं Curl Cream

  • Updated: 11 Sep, 2017 06:09 PM
बालों को घुंघराला करने के लिए खुद ही बनाएं Curl Cream

हेयर स्टाइल पर्सनैलिटी को और भी ऊभार देता हैै। कपड़ों और मेकअप का फैशन बदलने के साथ-साथ बालों के स्टाइल में भी बदलाव आता रहता है। पहले लोग स्ट्रेट बालों के शौकिन थे। अब लड़कियों में कर्ली बालों को खूब क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन बालों पर कैमिकल से एक्सपेरिमेंट करवाने से इनको नुकसान पहुंच सकता है। आप भी कर्ली बालों के शौकिन हैं तो घर पर नैचुरल क्रीम के साथ अपना शौक पूरा कर सकते हैं। इससे बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। 

जरूरी सामान
2 टेबलस्पून एलोवीरा जैल
2 टेबलस्पून नारियल का तेल
2 टेबलस्पून शिया बटर

PunjabKesari

इस तरह करें इस्तेमाल
1. एक बाउल में इस सारी सामग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
2. हल्के गीले बालों पर इस मिश्रण को अप्लाई करें और बालों की एक-एक लेयर पर किसी स्टिक से बाल रोल करते हुए इनको सूखने दें। 
3. बालों पर जल्दी कर्ल डालने के लिए रोलिंग स्टिक पर बालों को रोल करके ब्लो ड्राई भी कर सकते हैं। 
4. नैचुरल तरीके से बाल कर्ल करने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल करें। इस बात का ध्यान रखें कि बाल धोने के बाद हर बार आपको इन नैचुरल क्रीम को इसी प्रक्रिया से अप्लाई करना है। 

Related News