24 APRWEDNESDAY2024 4:20:39 AM
Nari

होममेड नेल रिमूवर से बरकरार रहेगी नाखूनों की चमक

  • Updated: 19 Jan, 2017 06:27 PM
होममेड नेल रिमूवर से बरकरार रहेगी नाखूनों की चमक

ब्यूटी:  नेल पेंट से नाखूनों को एक नई लुक मिलती है। लेकिन एक नेल पेंट को छुड़ाकर दूसरी लगाने के लिए हमें रिमूवर की जरूरत होती है। बाजार में उपलब्ध नेल पेंट रिमूवर केमिकल्स से भरे होते हैं,ये आसानी से नेल पेंट तो छुड़ा देते हैं, लेकिन नाखूनों के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं लेकिन आज हम आपको  घर पर ही नेल-पेंट रिमूवर जार तैयार करने का तरीका बताएगें,जो कि कैमिकल फ्री होने के साथ-साथ कम खर्चे का भी है।


जी हां, घर में ही मौजूद दो इंग्रीडिएंट्स की मदद से आप आसानी से नेल पेंट रिमूवर बना सकती हैं। इससे आपके नेल्ज को नैचुरल केयर भी मिलती है।


सामग्री
- एक नींबू का रस
- 3 बड़े चम्मच विनेगर 


बनाने की और प्रयोग करने की विधि
1.एक बाउल में नींबू का रस और विनेगर मिलाकर मिक्सचर तैयार करें।


2.एक चौड़े मुंह वाला जार लें ,फिर उसमें कॉटन को रोल करके डाल दें। कॉटन को इस तरह डालें कि उसमें उंगली डालने के लिए जगह बन जाए।


3.अब लिक्वि‍ड को इस जार में डाल दें।

 
4.अब नेल पेंट रिमूवर जार तैयार है।


5.इसमें अपनी उंगुलियों को कुछ देर तक डुबोकर रखें तो आपका नेल पेंट पलभर में छूट जाएगा।


इस जार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये लंबे समय तक बना रहता है और इसमें उंगली डालकर नेल पेंट साफ करना काफी आसान है।

Related News