19 APRFRIDAY2024 9:12:30 AM
Nari

Home Garden में है गुलाब का पौधा तो ऐसे करें इसकी देखभाल

  • Updated: 17 Jan, 2018 04:21 PM
Home Garden में है गुलाब का पौधा तो ऐसे करें इसकी देखभाल

घर के गार्डन में लगे फूल इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं। जहां फूल हो वहां गुलाब का होना तो आम बात हैं। यह फूल सबका पसंदीदा भी होता है। आप चाहें तो गुलाब के पौधे को गमले में लगाकर इनडोर गार्डनिंग भी कर सकते हैं। आजकर इनडोर गार्डनिंग का बहुत क्रेज है। इनडोर गार्डन में लगे पौधों को ठीक तरह से धुप और हवा नहीं मिल पाती जिससे वह जल्दी मुरझाने लगते हैं। अगर बात गुलाब के फूल की करें तो इसकी देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि गुलाब इतना नाजुक होता है कि इसकी सही से देखभाल न कि जाए तो यह कुछ ही दिनों में मुरझाना शुरू कर देगा। आज हम आपको कुछ एेसे तरीके बताएंगे जिनको अपना कर आप अपने घर में लगे गुलाब के पौधे को खराब होने और मुरझाने से बचा सकते हैं तो आइए जानते हैं उनके  बारे में।

 

1. हफ्ते में एक बार गुलाब के पौधे के आसपास की गंदगी को जरूर साफ करें। इसके अलावा इसकी कटाई- छटाई करना भी बहुत जरूरी है।

PunjabKesari

2. गुलाब को धुप में रखना चाहिए।

PunjabKesari
3. अगर आप ने गमले में गुलाब का पौधा लगाया है तो पानी निकलने के लिए गमले के नीचे एक छेद करें ताकि पानी की निकासी सही से हो सके।

 

4. इनमें रोजाना पानी डालें। समय- समय पर गुलाब के पौधे में खाद भी डालते रहें।

PunjabKesari

5.  गुलाब के पौधे को हमेशा सर्द हवाओं से बचा कर  रखना चाहिए। रात के वक्त इनकों पॉलीथीन की थैली से ढक दें।

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News