18 APRTHURSDAY2024 9:40:39 PM
Nari

भारत का मशहूर किला, नहीं मिलेगा विदेशों में भी ऐसा नजारा

  • Updated: 25 Jun, 2017 12:54 PM
भारत का मशहूर किला, नहीं मिलेगा विदेशों में भी ऐसा नजारा

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग): भारत को प्राचीन ऐतिहासिक जगहों से मशहूर देश माना जाता है। यहां बहुत सी प्राचीन इमारतें और किले देखने के मिल जाएगे, जिनकी अपनी अलग-अलग खासियत होती है लेकिन आज हम जिस किले की बात करने जा रहे है वो ग्वालियर  सबसे मशहूर किला है। 

PunjabKesari

इस किले को आर्किटेक्चर का गढ़ कहा जा सकता है क्योंकि इस किले को देखकर पता चलता है कि भारत में प्राचीन समय में ऐसी खूबसूरत जगहें रहती है, जो टूरिस्टों का सबसे फेवरेट प्लेस रही है। ग्वालियर किला मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। यह किली जमीन से लगभग 300 फुट ऊंचा है। अगर इसकी लंबाई की बात करें तो तीन किलोमीटर है। यह किला पूर्व से पश्चिम की ओर यह किला 600 से 3000 फीट चौड़ा है। आइए जानते है इस किले की कुछ दिलचस्प बातें। 

PunjabKesari

1. ऐसा माना जाता है कि 1399 से 1516 में किला तोमर नरेशों के अधीन रहा था। किले के स्मारकों में ग्वालियर का लंबा इतिहास पता चलता है। 

PunjabKesari

2. इतिहासकारों का कहना है कि इस किले का निर्माण 727 में सूर्यसेन नामक एक स्थानीय सरदार ने करवाया था, जो इस किले से 12 किलोमीटर दूर सिंहोनिया गांव में रहता था। 

PunjabKesari

3. पहाड़ी की चोटी पर स्थित इस स्थान से घाटी और शहर का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है। 
 

Related News