24 APRWEDNESDAY2024 6:15:59 AM
interior decoration

इस तरह सजाएंगे अलमारी तो नहीं बिखरेंगे कपड़े

  • Updated: 27 Sep, 2017 03:51 PM
इस तरह सजाएंगे अलमारी तो नहीं बिखरेंगे कपड़े

अक्सर अलमारी सेट करने के बाद भी फैमिली मेंबर कपड़े इधर उधर फैंक देते है। जिससे वह अलमारी कम कूड़ेदान ज्यादा लगती है। ऐसे में आपको समझ नहीं आता की किस तरह अलमारी को सेट करें की कपड़े न बिखरें। आज हम आपको अलमारी सेट करने के कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी अलमारी को स्टाइलिश लुक दे सकते है।

-कबर्ड में कपड़े ठूंस कर रखने से वह बिखरी हुए लगती है। इससे जब आपको किसी कपड़े की जरूरत पड़ती है तो वो आपको नहीं मिलता।

-अलमारी में हमेशा धुले और प्रेस किये हुए कप़डे ही रखें। इससे घर वाले भी कपड़ो को निकालते समय सावधानी रखते है।

-जिन कपड़ो को आप दो बार पहनना चाहते है उसे वार्डरोब के एक किनारे टांग दें। अलमारी के अंदर हमेशा साफ सुथरे कपड़े ही रखें।

-ऐसी अलमारी लें जिसमें ज्यादा से ज्यादा ड्राअर्स हों। इसमें आप ज्यूलरी या फिर छोटे मोटे कप़डे आराम से रख सकें।

-कपड़ो को हमेशा अलग-अलग करके रखें। इससे कपड़े ढ़ूढने में असानी हो जाती है।

-अगर आपकी अलमारी लकड़ी है तो असे धूप में जरुर रखें। इससे उसके अंदर की नमी निकल जाती है।

-फंक्शन या त्यौहार में डालने वाले कपड़ो को हैंगर में डाल कर रखें।

Related News