19 APRFRIDAY2024 2:37:50 AM
Nari

सिर दर्द में न खाएं दवाई, लगाएं यह Homemade Balm

  • Updated: 04 May, 2017 05:43 PM
सिर दर्द में न खाएं दवाई, लगाएं यह Homemade Balm

सिरदर्द का घरेलू इलाज :  सिर में दर्द होने पर कोई भी काम करने का मन नहीं करता। हम लोग इससे तुरंत राहत पाने के लिए कुछ लोग दवाइयों का सेवन कर लेते हैं। यह कुछ देर के लिए दर्द से राहत तो दिलाती हैं लेकिन धीरे-धीरे सेहत को खराब भी करती हैं। सिर्द दर्द से राहत पाने के लिए बाम लगाना बेहतर है। आज हम आपके घर पर ही बाम बनाने का तरीका बता रहे हैं। जिससे आप दवाइयां खाना छोड़ देंगे। 

 


जरूरी सामान 
नारियल का तेल- 1/4 कप
पेपरमिंट तेल- 20 बूंदें
लेवेंडर ऑयल- 12 बूंदें
लोहबान(Frankincense) ऑयल- 10 बूंदे

PunjabKesari

इस तरह करें इस्तेमाल
1. सबसे पहले नारियल के तेल के पिघला लें। जब यह पिघल जाए तो इसे गैस से उतार कर अच्छे से मिक्स कर लें। ठंड़ा होने के बाद इसे एक कंटेनर में डाल लें। 
2. इसके बाद बाकी के तेलों को भी नारियल तेल में डालकर इसे तब तक मिक्स करें,जब तक की यह गाढ़ा न हो जाए। 
3. पेपरमिंट तेल सिर दर्द में राहत दिलाने का काम करता है,लेवेंडर का तेल ठंडक पहुंचाता है और लोहबान आराम दिलाता है। 
4. सिर दर्द होेने पर इसे हल्के हाथों से माथे पर लगा लें। इस बात का ध्यान रखें कि यह आंखों के लिए नहीं है। इस बाम की हल्के हाथों से ही मसाज करें। 

Related News