23 APRTUESDAY2024 3:44:10 PM
Nari

आऊटफिट की नेकलाइन के हिसाब से बनाएं हेयरस्टाइल

  • Updated: 27 Oct, 2016 01:49 PM
आऊटफिट की नेकलाइन के हिसाब से बनाएं हेयरस्टाइल

शादी और पार्टी के लिए कपड़ों के साथ सूट करता हेयर स्टाइल हो तो पर्सनैलिटी और भी बढ़ जाती है लेकिन अपनी लुक में आप और ग्रेस लाना चाहती हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि आपकी आऊटफिट का नेकलाइन कैसा है। जिस तरह का नेकलाइन हो उसी हिसाब से अगर हेयर स्टाइल बनाया जाए तो सुन्दरता और भी बढ़ जाएगी। 


1. वन शोल्डर नेक लाइन

वन शोल्डर नेक लाइन के साथ अगर खुले बालों के साथ लूज़ कर्ल किए जाएं तो हर कोई आपकी तारीफ किए बिना रह नहीं सकेगा। 

2. राउंड नेकलाइन

ड्रैस की नेकलाइन अगर राऊंड में हो तो इसके साथ बन या फिश टेल बना सकते हैं। 

3. वी नेकलाइन

डीप नेकलाइन के साथ पोनीटेल या फिशटेल बेहतर ऑप्शन है। 

4. चौकोर नेकलाइन

फिशटेल और साइड लो बन के साथ चोकर नेकलाइन का ग्रेस और भी बढ़ जाती है। 

5. स्ट्रेपलेस ड्रेसेज

जिस ड्रैस की नेक स्टापलेस हो उसके साथ खुले साइड कर्ल अच्छे लगते हैं। 

6. हाई नेक

हाइनेक ड्रैस के साथ आपकी पर्सनैलिटी और भी बढ़ जाती है,इसके साथ अगर हाइ बन किया जाए। 

Related News