19 APRFRIDAY2024 12:53:58 PM
Nari

बालों की हर समस्या होगी दूर, फॉलो करें ये हेयर टिप्स

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 15 Feb, 2017 06:37 PM
बालों की हर समस्या होगी दूर, फॉलो करें ये हेयर टिप्स

हेयर केयर टिप्स हिंदी :  हर लड़की चाहती हैं कि उसके बाल खूबसूरत हो लेकिन मौसम में बदलाव या किसी अन्य कारण बाल झड़ना शुरू हो जाते है। आजकल हर कोई बालों की कोई न कोई समस्या से परेशान है। अगर आप बालों की सही तरीके से देखभाल करें तो कभी भी कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज हम आपको बालों की केयर करने के कुछ टिप्स देगे, जिससे बाल सॉफ्ट और शाइनी बनेगे।

1. सबसे पहले अपनी डाइट में हरी सब्जियां शामिल करें। इसके अलावा फ्रेश जूस का सेवन करें। इससे बाल हेल्दी रहेंगे। 

2. मूंगदाल, संतरे का रस और एलोवेरा जेल को मिलाकर बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को धो लें। इससे बालों में शाइन आएगी। 

3. बालों को हेल्दी रखने के लिए सप्ताह में एक बार हॉट ऑयल मसाज लें। इसके लिए नारियल तेल को गुनगुना कर बालों में मसाज करें। बाद में तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर सिर को कवर करें। इस विधि को 2-3 बार करें। रातभर बालों में तेल लगा रहने दें। सुबह बालों को धोएं।

4. अगर आपके बाल ड्राई है तो दूध के साथ बालों को धोएं। 5 मिनट दूध को बालों में लगा रहने दें। बाद में पानी के साथ धो लें। इससे बाल मुलायम होगें।

5. कभी भी तौलिए से गीले बालों को न रगड़ें। इससे बाल टूटते है। गीले बालों को तौलिए में कुछ देर लपेट कर रखेें।

6. गलती से भी गीले बालों में कंघी न करें। बालों के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा हेयर ड्रायर का कम से कम यूज करें। 

Related News