18 APRTHURSDAY2024 10:21:42 PM
Nari

अापके पुराने से पुराने दर्द काे गायब कर देगी ये एक चीज़!

  • Updated: 14 Sep, 2017 01:44 PM
अापके पुराने से पुराने दर्द काे गायब कर देगी ये एक चीज़!

अाजकल की भागदाैड़ भरी दुनिया में बहुत से लाेग एेसे हैं, जिन्हें शरीर के किसी न किसी हिस्से में दर्द की शिकायत रहती है। कभी-कभी ताे यह दर्द असहनीय हाे जाता है, लेकिन कई डॉक्टराें काे दिखाने के बाद भी ठीक हाेने का नाम नहीं लेता। अगर अाप भी एेसे ही किसी दर्द से लंबे समय से परेशान हैं, ताे अाज हम अापकाे इस दर्द से छुटकारा पाने का तरीका बताने जा रहे हैं।
PunjabKesari
हरी मिर्च भले ही खाने में तीखी होती है लेकिन इसमें माैजूद विटामिन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद हाेता है। यह न केवल पुराने दर्द से बल्कि मांसपेशियों में होने वाली पीड़ा से भी छुटकारा दिलाता है। इतना ही नहीं यह दर्द के अलावा भी कई शारीरिक समस्याअाें से हमें निजात दिला सकती हैं।

जानिए कितनी फायदेमंद है हरी मिर्चः-

- डाइजेशन सिस्टम
हरी मिर्च में फाइबर की मात्रा होने की वजह से डाइजेशन सिस्टम ठीक तरह से काम करता है।

- आंखों के लिए 
हरी मिर्च में माैजूद विटामिन ए आंखाें के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

- रोग प्रतिरोधक क्षमता
यह एंटी बैक्टीरियल के तौर पर काम करती है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

- ग्लाेइंग स्किन
हरी मिर्च में माैजूद विटामिन स्किन के लिए अच्छे हाेते हैं। ये शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर त्वचा में निखार लाते है।

Related News