25 APRTHURSDAY2024 10:20:11 PM
Nari

बच्चों को बताएं गुड और बैड टच में अंतर

  • Updated: 24 Oct, 2016 03:56 PM
बच्चों को बताएं गुड और बैड टच में अंतर

बच्चों मन के साफ होते हैं। इनको अच्छे बुरे की कोई पहचान नहीं होती। जो कोई भी इनको प्यार से बुलाएं वो इनको अच्छा लगता है। कई बच्चे तो सिर्फ उन लोगों कोे ही अपना और अच्छा मानते हैं जो उन्हें चॉकलेट या टॉफी देते हैं। यह जरूरी नहीं की अगर कोई आपके बच्चे को टॉफी या कोई और चीजे दे रहा है तो उसके विचार भी बच्चे के बारे में अच्छे ही होगें। ऐसे में बच्चे को यह जरूर पता होना चाहिए कि क्या  गुड टच और बैड टच में क्या फर्क है ताकि मासूम बच्चे किसी की गलत भावनाओं का शिकार न होने पाएं। 

गुड टच 

1.बच्चों को शुरू से ही समझाएं कि दादी,दादा या पापा का गले लगाना गुड टच है। इससे कोई नुकसान नहीं होता। 
2. अपने परिवार के लोगों से किस करना गुड टच है।
3. घर के लोगों से चीजे लेने अच्छी बात है। 
4. कमरे के अंदर जाकर कपड़े बदलना ही गुड मैनर्स है। 


बैड टच

1. बच्चोें को यह जरूर बताएं कि अगर कोई आपके अंगों को टच करता है तो यह बैड टच है
2. कोई बाहर का आदमी किस करता है तो यह बुरी बात है। 
3. कोई बिना वजह कपड़े ठीक करने लगे तो यह बैड टच है। |
4. किसी के साथ कहीं न जाएं जब तक मम्मी- पापा न कहें। 


बच्चों को बताएं कि अगर कोई आपसे यह सब करने को कहें तो ऐसा न कहें और सारी बात मम्मी-पाप को बता दें और वहां से भाग जाएं। किसी को भी अपने आपको टच मत करने दें। 

Related News