24 APRWEDNESDAY2024 11:23:27 AM
Nari

कटहल के बीजों से पाएं दमकती त्वचा

  • Updated: 08 May, 2017 11:10 AM
कटहल के बीजों से पाएं दमकती त्वचा

कटहल के बीज के फायदे :  त्वचा को निखारने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कुछ आसान घरेलू उपाय करके भी ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है। इसके लिए कटहल के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कटहल एक ऐसी सब्जी है जो हर मौसम में आसानी से मिल जाती है। यह खाने में तो काफी स्वादिष्ट होती है और इसके बीजों का इस्तेमाल करके त्वचा को निखारा जा सकता है। आइए जानिए इससे त्वचा को क्या फायदे मिलते हैं।  कटहल में ही नहीं, इसके बीज में भी छिपा है सेहत का राज


1. ग्लोइंग स्किन
PunjabKesariकटहल के बीजों में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हफ्ते में 2-3 बार कटहल की सब्जी खाने से शरीर के विषैले पादर्थ बाहर निकलते हैं और पेट साफ रहता है। इससे त्वचा संबंधी कोई समस्या नहीं होती और रंग भी निखरता है।  शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है कटहल, जानिए इसके 10 अनूठे फायदे


2. झुर्रियां
PunjabKesariकटहल के बीजों का इस्तेमाल करके त्वचा की झुर्रियों को कम किया जा सकता है। इसके लिए आधा कप ठंडे दूध में बीजों को 1 घंटे तक भिगोएं और फिर इसका पेस्ट तैयार करें। इस लेप को कुछ समय के लिए चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से साफ करें। रोजाना इस लेप का को चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की समस्या को कम किया जा सकता है।  कटहल से बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती


3. लंबे बाल
PunjabKesariकटहल के बीजों का लेप बनाकर इसे बालों की जड़ों में लगाएं जिससे बाल मजबूत होंगे और जल्दी लंबे भी होंगे। 

4. आंखों की रोशनी
इसमें काफी मात्रा में विटामिन्स होते हैं जो आंखों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। कटहल की सब्जी का सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।

 

Related News