23 APRTUESDAY2024 12:54:15 PM
Nari

कोको बटर से मिल सकती हैं चमकदार त्वचा

  • Updated: 08 Dec, 2016 05:32 PM
कोको बटर से मिल सकती हैं चमकदार त्वचा

ब्यूटी: चमकदार त्वचा पाने के लिए लड़कियां बहुत से चेहरे के लिए उपचार करवाती हैं। ऐसा करने से चेहरे पर निखार तो आता हैं पर कुछ समय बाद त्वचा खराब होने लगती हैं। अगर आप इन बाहरी चीजों की जगह घरेलू उपचार में ध्यान देंगी तो इससे त्वचा में निखार तो आएगा ही और इससे कोई नुकसान भी नही पहुंचेगा।  आज हम आपको कोको बटर के बारे में बताएंगे जो त्वचा और आपकी खूबसूरती को निखारता हैं। इसमें कई एंटीऑक्‍सीडेंट्स पाएं जाते हैं जो त्वचा के लिए बड़ा ही फायदेमंद होता हैं। आइए जानते हैं-


1. कोको के बीजों में से बटर निकलता हैं जो एक ब्यूटी ट्रीटमेंट की तरह काम करता हैं। यह त्वचा से रूखापन दूर करने में सहायता करता हैं।

2. त्वचा को मॉइस्चराइज करने में कोको बटर काफी मददगार होता हैं। यह त्वचा को मुलायम बनाएं रखता हैं।

3. कोको बटर को आप चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा सकती है। आप अपने मर्जी के मुताबिक कोको बटर में केले या फिर संतरे का जूस मिला सकती हैं और इसका फेस पैक बना के चेहरे पर लगा लगाने से त्वचा चमक उठेगी।

4. आपकी त्वचा अगर पॉल्यूशन से डैमेज ही गई है तो कोको बटर इसे ठीक करने में मददगार साबित होता हैं।

5. आप अगर कोको बटर का चेहरे पर इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो आप इसे चॉकलेट के रूप में भी खा सकती हैं।

Related News