20 APRSATURDAY2024 7:14:56 AM
Nari

बच्चे न हो यौन शोषण का शिकार,जरूर समझाएं ये बातें

  • Updated: 02 Feb, 2017 05:07 PM
बच्चे न हो यौन शोषण का शिकार,जरूर समझाएं ये बातें

पेरेटिंग:  यदि आप भी किशोर होते बच्चों के माता पिता हैं तो आप भी यह सोचकर चिंतित रहते होंगें कि बच्चें कहीं किसी गल्ती का ही शिकार न हो जाएं और बड़े होते बच्चों से कैसे बात करके उन्हें सही गल्त चीजों के बारे में बताया जाए। वैसे तो आजकल किशोरों को बहुत जल्दी सारा रहस्य पता चल जाता है लेकिन मां बाप होने के नाते यह ज़रूरी है कि हम अपने बच्चे को सही दिशा में जानकारी दें। शारीरिक संबंध के बारे में कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन्हें माता पिता को अपने बच्चे को ज़रूर बताना चाहिए ताकि बच्चें हर तरफ से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।


1. जब आप अपने बच्चे से इस विषय के संबंध में बात करें तो इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को शर्मिंदगी महसूस न हो।
2. जब भी बात करनी शुरू करें तो सीधे बात करें क्योंकि यदि आप बातों को घुमा फिराकर कहेंगें तो आप जो बात कहना चाहते हैं वह नहीं कह पायेंगे।  
3. खुले दिमाग से सोचें और बच्चों से बात करते समय केवल अपने बच्चे के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल अपने दिमाग में रखें। 
4. उनसे संबंध बनाने के बारे में बात करना बहुत महत्वपूर्ण है और उन्हें किशोरावस्था में ही इससे सुरक्षा की जानकारी दें ताकि वे जागरूक रहें और किसी दुर्घटना का शिकार न हों। 
5. आप यदि खुद बात करने में ज्यादा ही हिचकिचाहट महसूस कर रहे हैं तो आप बच्चों को प्रोफेशनल काउंसलर के पास भी ले जा सकते है।
6. बच्चा यदि इस विषय पर कोई भी प्रश्न पूछें तो उसे अनुमति देनी चाहिए। केवल एक तरफा ही उपदेश नहीं देना चाहिए। 
7. आप अपने बच्चे को यौन शोषण के बारे में भी बताएं ताकि आपका बच्चा हर तरफ से सुरक्षित रहें।

Related News