25 APRTHURSDAY2024 3:19:19 PM
Nari

घर की पुरानी चीजों को इस तरह दें नया और यूनिक लुक

  • Updated: 23 Sep, 2017 11:24 AM
घर की पुरानी चीजों को इस तरह दें नया और यूनिक लुक

अक्सर आप अपने घर का पुराना फर्नीचर देख कर बोर हो जाते है। ऐसे में या तो आप उसे फैंक देते है या फिर बदल देते है। ऐसा करने की बजाए आप अपने फर्नीचर व अन्य एक्सेसरीज को फिर से एक नया रुप भी दे सकते है। इससे उससे एक नया रुप भी मिल जाएगा और उसे फैंकना भी नहीं पड़ेगा।

 

1. पुरानी टेबल
आप अपनी पुरानी और बेकार टेबल को एक शानदार बेंच बना सकते है। टेबल के फ्रेम को करके पेंट करके उसके उपर कपशन रख दें। इससे आपकी पुरानी टेबल को एक नया रुप मिल जाएगा।

PunjabKesari

2. रंगीन अपहोल्स्ट्री
अपने पुराने लकड़ी या दूसरी एक्सेसरीज को आप दोबारा पेंट करके उसका रीयूस कर सकते है। इसके अलावा आप उनपर रंगीन अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल करके भी उन्हें नया रुप दे सकते है।

3. पुराना फोटो फ्रेम
घर में बेकार पड़े फोटो फ्रेम को फैंकने की बजाए आप उसे ट्रे की तरह इस्तेमाल कर सकते है। पुराने फोटो फ्रेम को पेंट करके या उसके उपर टेक्सट्रर पेपर लगा कर आप उसे रीयूस कर सकते है।

PunjabKesari

4. टूटा हुआ सामान
अगर घर में टूटा हुआ सामान जौसे फूलदान, सीडी, प्लेट्स या मग्स पड़ी है तो आप उसे वॉल डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकती है। इसके टूटे हुए टुकड़ो को कलर करके किसी भी अच्छी से डिजाइन में दीवार पर चिपका दें।

PunjabKesari

5. पुरानी किताबें
अक्सर आप पुरानी किताबों को फैंक या फिर रद्दी में बेच देते है। उन्हें फैंकने की बजाए आप उनसे डिफरेंट तरह की बुक शेल्फ बना सकती है।

PunjabKesari

Related News