19 APRFRIDAY2024 2:19:57 PM
Nari

घर की बालकनी को देना है Royal Look तो अपनाएं ये टिप्स

  • Updated: 11 Mar, 2017 06:01 PM
घर की बालकनी को देना है Royal Look तो अपनाएं ये टिप्स

इंटीरियर डैकोरेशनः बालकनी, यह घर की खूबसूरती को और बढ़ा देती है। बालकनी घर का वह कोना है जहां आप खड़े होकर खुलकर ताजी हवा का मजा ले सकते हैं। अगर आप अपने घर की इस जगह को अच्छा सुंदर और आकर्षक बना कर रखेंगे तो आपके दिन की शुरूआत भी काफी फे्रशनेस के साथ होगी। आइए आज हम आपको देते हैं कुछ टिप्स जिससे आपकी बालकनी को मिलेगा Royal Look.

 

1. पेड-पौधे

पेड़-पौधे तो वैसे ही घर खूबसूरती को बढ़ाने में सबसे आगे है। सुंदर और छोटे पौधे लेकर आएं और साथ ही खूबसूरत से गमलो का इस्तेमाल करें।

2. लकड़ी का फर्नीचर 

अपनी बालकनी को Royal Look देने के लिए आप लकड़ी के फर्नीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार से आपको एक से एक लकड़ी के फर्नीचर मिल जाएंगे। 

3. रंग 

अपनी बालकनी को ब्राइट कलर्स का टच दें। ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करने से बालकनी दिखने में काफी सुंदर लगती है।

4. लाइटिंग 

बालकनी में लाइटिंग करना कभी ना भूलना। अपनी बालकनी को लाइटों से सजाएं और बालकनी को एक रॉयल लूक दें।
 

Related News