25 APRTHURSDAY2024 2:03:48 AM
Nari

गलती के बाद पार्टनर को दूसरा मौका देना भी है जरूरी, जानिए क्यों

  • Updated: 21 Jan, 2018 10:34 AM
गलती के बाद पार्टनर को दूसरा मौका देना भी है जरूरी, जानिए क्यों

किसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जितना प्यार जरूरी होता है उतना ही विश्वास भी। आपका रिश्ता कितना पक्का होगा यह आप दोनों के विश्वास पर निर्भर करता है। कोई आपका विश्वास तोड़ दे तो उस पर दोबारा भरोसा करना मुश्किल हो जाता। इससे आपके रिश्ते में भी दूरियां आने लगती है। कई बार आप पार्टनर की छोटी-सी गलती को आप यह सोच कर नहीं माफ करते की उसने आपको धोखा दिया है। गलती होना कोई बड़ी बात नहीं अगर किसी गलती का अहसास हो जाए तो उसको माफ कर देना चाहिए। आइए जानते हैं कि कब आपको अपने साथी को माफ करके उसे एक और मौका देना चाहिए।


1. माफी मांगना

PunjabKesari
आपका पार्टनर कोई गलती करता है और फिर माफी मांगता है तो उसको माफ करके एक मौका दें और प्यार से समझाएं। एेसा करने से आपका रिश्ता टूटने से बच जाएगा।

 

2. छोटी- छोटी बातों पर गुस्सा न करें
छोटी-छोटी बातों और गलतियों पर पार्टनर से ब्रेकअप करने का न सोचे। अपना गुस्सा शांत करके उनको दूसरा मौका दें। 

 

3. खुद को उनके स्थान पर रखकर सोचे 
गलती होने पर अगर वह आपसे माफी मांगते हैं तो खूद को उनकी जगह पर रखकर सोचे। एेसा करके आप उनको अच्छे से समझ पाएंगे। 

 

4. अगर आप उनके बीना नहीं रह सकते तो
कई बार गलती इतनी बड़ी होती है कि आप अपने पार्टनर को माफ नहीं कर पाते और ब्रेकअप कर लेते हैं। अगर आप उन से अलग होकर डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं तो उनको एक मौका जरूर दें।

 

5. गलतफहमी होने पर

PunjabKesari
अगर आपको अपने पार्टनर को लेकर कोई गलतफहमी हो गई है तो उनके साथ बैठकर उनसे बात करें। यह जानने की कोशिश करे की वे दोषी हैं या नहीं।

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News