24 APRWEDNESDAY2024 9:02:15 AM
Nari

लड़कियां मोबाइल के आगे भूल जाती हैं अपना पार्टनर! (Pics)

  • Updated: 20 Oct, 2016 08:15 PM
लड़कियां मोबाइल के आगे भूल जाती हैं अपना पार्टनर! (Pics)

आजकल बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता हैं। स्मार्टफोन की लत दिनों दिन बढ़ रही हैं। लोग ज्यादा से ज्यादा समय फोन पर बिताते है। एेसे में महिलाएं सोशल मीडिया, ईमेल और मैसेज पर कई घंटों तक का समय बिताती हैं। कई बार पति भी इस बात को नोट करते है कि उनकी पत्नी ज्यादातर फोन पर लगी रहती है, जिससे उनके रिश्ते में दूरी आती है। अगर आपके रिश्ते में भी एेसा हो रहा है तो इसका जिम्मेदार स्मार्टफोन ही है। 


हाल में हुए एक शोध में सामने आया है कि महिलाएं स्मार्टफोन पर निर्भर करती है और उन्होंने इस बात को माना भी है। कई महिलाओं का कहना हैं कि वो हफ्ते तक पति से दूर रह सकती है लेकिन अपने स्मार्टफोन से नहीं। इस शोध में पाया गया है कि जो लोग स्मार्टफोन पर निर्भर करते है उनमें तनाव, गुस्सा और डर देखा जाता है। वहीं डिजिटल डिवाइसों पर ज्यादा समय बिताने से हमारी आंखों पर जोर पड़ता है। स्मार्टफोन के कारण आपसी संबंध कमजोर पड़ रहे है और रिश्तों में दूरी पड़ रही है।

Related News