25 APRTHURSDAY2024 4:23:33 AM
Nari

सांवलेपन को न्यौता देती हैं आपकी खाने की ये आदतें

  • Updated: 29 Aug, 2017 12:30 PM
सांवलेपन को न्यौता देती हैं आपकी खाने की ये आदतें

अक्सर लोग सोचते हैं कि धूल-मिट्टी या फिर धूप के कारण चेहरे का रंग सांवला होता है लेकिन इसका एक कारण आपकी डाइट में शामिल कुछ चीजें भी है। जी हां, कुछ चीजों का अधिक सेवन करने से त्वचा का रंग सांवला होने लगता है। दरअसल, इन चीजों से ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती है जिससे स्किन सेल्स पर बुरा असर पड़ता है। अगर आप भी सांवलेपन से परेशान है तो आज ही इन चीजों को खाने से परहेज करें। 

1. शक्कर 
अगर आप अधिक मीठी चीजों का सेवन करते है तो आज ही इस आदत को बदल दें। अधिक मीठा खाने से भी चेहरे का सांवला होता है। इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है जिससे फेयनेस कम होने लगती है।

2. व्हाइट ब्रेड 
अधिकतर लोग नाश्ते में व्हाइट ब्रेड खाते हैं लेकिन इससे इंसुलिन लेवल बढ़ जाता है। इससे स्किन ऑयली होने लगती है।

3. स्पाइसी फू़ड्स
PunjabKesari
आजकल लोग घर का खाना खाने बजाय स्पाइसी फूड अधिक खाते हैं। इससे ब्लड वैल्स वैसल्स फैलती है और चेहरे सांवला होने लगता है। 

4. अल्कोहल
PunjabKesari
अल्कोहल से भी सांवलापन बढ़ता है। इसका अधिक सेवन करने से यूरिन प्रॉब्लम होती है और शरीर में पानी की कमी हो जाती है। 

5. कॉफी
PunjabKesari
खुद को फ्रैश रखने के लिए अधिकतर लोग कॉफी पीते हैं। दिन में एक-दो बार कॉफी पीना ठीक है लेकिन इसका अधिक सेवन करने से चेहरे सांवला होने लगता है। 


 

Related News