20 APRSATURDAY2024 12:29:48 AM
Sports

विश्व टीम शतरंज स्पर्धा - इंग्लैंड से ड्रॉ खेल भारत दूसरे स्थान पर बरकरार

  • Edited By Niklesh Jain,
  • Updated: 10 Mar, 2019 09:13 PM
विश्व टीम शतरंज स्पर्धा - इंग्लैंड से ड्रॉ खेल भारत दूसरे स्थान पर बरकरार

अस्ताना , कजखस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के 5 राउंड में भारत नें मजबूत इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच को ड्रॉ खेलते हुए अंक तालिका में अपना दूसरा स्थान कायम रखा है । इंगलैंड के खिलाफ एक समय भारत 2-1 से पिछड़ गया था और हार का खतरा नजर आ रहा था ऐसे में संकटमोचक बनकर सामने आए एसपी सेथुरमन जिन्होने इंग्लैंड के जोंस गाविन को मात देते हुए स्कोर 2-2 करते हुए मैच ड्रॉ करा दिया । दरअसल पहले बोर्ड पर अधिबन नें इंग्लैंड के शीर्ष खिलाड़ी माइकल एडम्स को ड्रॉ पर रोक लिया और इसके साथ ही अधिबन नें अपने आपको 2700 क्लब में बनाकर रखा है । तीसरे बोर्ड पर भी सूर्या शेखर गांगुली नें अपनी शानदार लय बरकरार रखी है और उन्होने इंग्लैंड के डेविड हावेल को ड्रॉ पर रोका । भारत को दरअसल झटका लगा दूसरे बोर्ड पर कृष्णन शशिकिरण की ल्यूक मकशने के हाथो हार से । शशि की इस प्रतियोगिता में खराब लय भारत के लिए मुश्किल बनी हुई है और अगर भारत को विश्व टीम चैंपियनशिप में पदक जीतना है तो शशि को अगले चार मैच में वापसी करनी होगी । 5 राउंड के बाद रूस 4 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 9 अंक  बनाकर पहले स्थान पर भारत 2 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 7 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दूसरे जबकि इंग्लैंड इतने ही अंक बनाकर तीसरे स्थान पर है । ओलंपियाड उपविजेता अमेरिका 6 अंक के साथ चौंथे तो चीन 5 अंक के साथ 5 वे स्थान पर चल रहे है । 

रैंक टेबल पुरुष वर्ग 

Rk. SNo Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3 
1 9 Russia 5 4 1 0 9 13,0 0
2 1 India 5 2 3 0 7 13,0 0
3 5 England 5 2 3 0 7 11,0 0
4 8 United States of America 5 2 2 1 6 10,5 0
5 2 Iran 5 2 1 2 5 11,5 0
6 4 China 5 2 1 2 5 11,0 0
7 6 Kazakhstan 5 1 2 2 4 9,5 0
8 10 Sweden 5 2 0 3 4 7,5 0
9 7 Azerbaijan 5 1 1 3 3 8,0 0
10 3 Egypt 5 0 0 5 0 5,0 0

PunjabKesari

महिला वर्ग की बात करते तो भारत नें रूस के खिलाफ 3.5-0.5 की बड़ी हार से उबरते हुए कमजोर मिश्र के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की बावजूद इसके भारत अभी 5 वे स्थान पर बना हुआ है और उसे अभी चीन और उक्रेन जैसी बड़ी टीमों से मुक़ाबला खेलना बाकी है ऐसे में उन्हे किसी भी कीमत पर बड़ी टीमों के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी ।

रैंक टेबल महिला वर्ग 

Rank table

Rk. SNo Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3 
1 4 China 5 5 0 0 10 13,5 0
2 2 Russia 5 4 0 1 8 15,5 0
3 6 Ukraine 5 2 3 0 7 13,0 0
4 8 Georgia 5 2 2 1 6 12,0 0
5 3 India 5 2 2 1 6 11,0 0
6 5 United States of America 5 2 1 2 5 10,0 0
7 9 Kazakhstan 5 1 2 2 4 9,0 0
8 1 Armenia 5 1 0 4 2 8,5 0
9 7 Hungary 5 1 0 4 2 6,0 0
10 10 Egypt 5 0 0 5 0 1,5 0

Related News