25 APRTHURSDAY2024 6:01:04 PM
Nari

यहां पानी में तैरते हैं बाजार, आप भी शॉपिंग करके लें नजारा (Pix)

  • Updated: 25 Nov, 2016 06:33 PM
यहां पानी में तैरते हैं बाजार, आप भी शॉपिंग करके लें नजारा (Pix)

सभी बाजारों की अपनी-अपनी खासियत होती है, इसी खासियत के चलते लोग यहां शॉपिंग करने के लिए जाते है। आज हम आपको कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पानी में तैरते है। इसी वजह से यह बाजार मशहूर हैं। इन्हें फ़्लोटिंग मार्किट भी कहा जाता है। यह मार्किट नावों पर लगती है। दुकानदार और खरीददार दोनों ही इस नाव में सवार होते है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही फ़्लोटिंग मार्किट के बारे में...

 


1. दंनोएं सदूक फ्लोटिंग मार्केट

वैसे तो थाईलैंड कई फ़्लोटिंग मार्किट्स हैं लेकिन ये बाजार सबसे खास हैं। यहां ताज़े फल और सब्ज़ियां मिलती हैं। 

2. कैन थो सिटी, वियतनाम

कैन थो सिटी से 3 मील की दूरी पर मेकोंग डेल्टा पर एक बहुत बड़ा फ़्लोटिंग मार्किट लगती है। यहां पर सैकड़ों नावों पर खाना, फल, सब्ज़ियां और पौधे आदि बेचे जाते हैं। 

3. बंजरमसिं फ्लोटिंग मार्केट, इंडोनेशिया

इस बाजार में कई तरह की स्थानीय हस्तकलाएं, मसाले, फल और सब्ज़ियां बिकती हैं।
 
4. एबरडीन फ्लोटिंग विलेज, हॉन्ग कॉन्ग

ये बाज़ार सबसे बड़ा हैं। यहां करीब 600 ऐसी नांव हैं, जिसमें करीब 6,000 लोग निवास करते हैं।  ये जगह एबरडीन हार्बर पर स्थित है। यहां आपको मछलियों के साथ-सात की बढ़िया रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे। 

Related News