19 APRFRIDAY2024 11:12:46 PM
Nari

Festival season: सिंपल साड़ी को डिफरैंट स्टाइल से करें वेयर (pics)

  • Updated: 22 Oct, 2016 06:26 PM
Festival season: सिंपल साड़ी को डिफरैंट स्टाइल से करें वेयर (pics)

फेस्टिव सीजन शुरू है और इन दिनों में लोग कोई कॉटन की साड़ी पहनना पसंद नहीं करते है लेकिन आज के समय में कॉटन, सिल्क और नेट की साड़ी में बहुत वैरायटी देखी जा रही है। आप इसको धोटी के साथ तो कभी बेल्ट के साथ पहन सकती है। आजकल कई बॉलीवुड हीरोइने डिज़ाइनर ब्लाउजेज़ के साथ प्लेन साड़ी के कैरी करके अपना स्टाइलिश लुक दे रही है। इनको वह सिंपल साड़ी के साथ पेयर करके डिफरेंट और काफी कम्फर्टेबल महसूस करती है। 

 

1. प्लेन साड़ी और डिजाइनर बेल्ट

आप दो रंगों को मैच करके साड़ी कैरी कर सकते है और अपना नया लुक दें सकते है। इसके साथ आप  प्रिंटेड ब्लाउज़, मैचिंग प्लेन या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्लाउज़ भी पहन सकती है। आप अपनी सिंपल साड़ी को डिफरैंट लुक देने के लिए बेल्ट पहन सकती हैं। 

PunjabKesari

2. नेट वाले ब्लाउज पर धोती स्टाइल साड़ी

मैरून रेड कलर के हाइ-नेक नेट के ब्लाउज़ के साथ प्लेन बेज रंग में फाइन कॉटन साड़ी पहन सकती है। साड़ी को धोती स्टाइल में ड्रैप करके ग्लैमरस लुक दें सकती है। अलग-अलग फैब्रिक के साथ फाइन- कॉटन की साड़ी से एलिगेंस लुक मिलता है।

PunjabKesari

3. एम्ब्रॉयडेड ब्लाउज पर सिल्क बॉर्डर वाली साड़ी

आप अपनी सिंपल साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडेड ब्लाउज पहनें। आप डार्क या लाइट दोनों कलर के ब्लाउज कैरी कर सकती है। 

PunjabKesari

4. बोट-नेक ब्लाउड के साथ शिफॉन साड़ी

आप शिफॉन की साड़ी के साथ ब्लाउज़ की स्लीव्स पर कढ़ाई वाला वोट नेक ब्लाउज पहनकर अपना ग्लैमरस लुक दिखा सकती है। 

PunjabKesari

5. फुल स्लीव ब्लाउज के साथ सिल्क साड़ी

आप फुल स्लीव ब्लाउज के साथ सिल्क की सिंपल साड़ी भी कैरी कर सकती है। 

PunjabKesari

6. हैवी वर्क नेट साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज़

अगर आपकी साड़ी हैवी वर्क नेट वाली है तो उसे प्रिंटेड ब्लाउज़ के साथ कैरी करें।  

7. एम्ब्रॉयडेड नेट साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला पफ ब्लाउज

Related News