24 APRWEDNESDAY2024 9:01:10 PM
Nari

वास्तु के हिसाब से सजाए अपना लिविंग रूम, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

  • Updated: 13 Nov, 2017 01:18 PM
वास्तु के हिसाब से सजाए अपना लिविंग रूम, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

परिवार के सभी लोग अपने-अपने काम निपटाकर लिविंग रूम में इकट्ठा होकर एक-दूसरे से बातें करते है और सभी अपने विचार आगे रखते है। ऐसे में लिविंग रूम का वातावरण पॉजिटिव होना चाहिए। वहीं कुछ लोग वास्तु के हिसाब से अपने लिविंग रूम को डैकोरेट करते है। अगर आप भी वास्तु टिप्स में विश्वास रखते है तो आऐज हम आपको लिविंग को सजान के कुछ वास्तु टिप्स बताएंगे, जिनको आप भी ट्राई कर सकते है। 


- लिविंट रूम में ऐसी पेंटिंग्स रखें
तैरती हुई मछली की पेंटिग्स लगाने से उम्र बढ़ती है। सूर्योदय, पर्वत या पानी की तस्वीरें लगाएं। पानी के झरने की तस्वीर लगाने से भाग्य बना रहता है। 

- इन पेंटिंग्स को लिविंग रूम से रखें दूर 
लिविंग रुम में गहरे और चमकीले रंगों की तस्वीरें न लगाएं। जिन तस्वीरों में लाल रंग प्रयोग होता है उनसे चिड़चिड़ेपन की भावना पैदा होती है।जंगली और शातिर जानवरों की पेंटिंग खराब स्वास्थ्य का कारण बनती है। 

- लिविंग रूम में लगाए ये पौधे
लिविंग रूम में सकारात्मक  ऊर्जा बनाए ऱखने के लिए कैक्टस और तेज सुगंधित पत्तियों वाले पौधों को घर में न लगाएं। घर में प्लास्टिक या कृत्रिम पौधे लगाएं। 

- लिविंग रूम में कारपेट्स 
 अगर लिविंग रूम घर के दक्षिण-पूर्वी भाग में है तो इसमें लगाए जाने वाले कारपेट्स का रंग हरा होना चाहिए।

Related News