24 APRWEDNESDAY2024 11:24:59 PM
Nari

2017 में आएगा इन कपड़ों का फैशन

  • Updated: 20 Jan, 2017 04:46 PM
2017 में आएगा इन कपड़ों का फैशन

फैशनः नया साल आते ही पुराने साल का स्टाइल भी पीछे छूट जाता है,खासकर फैशन। लड़कियां आए दिन नए से नया स्टाइल अपनाती रहती हैं वैसे फैशन के मामले में लड़के भी किसी से कम नहीं हैं। फुटवियर,हेयरस्टाइल,आउटफिट्स और यहां तक की कपड़ों के कलर भी फैश ट्रैंड के हिसाब से बदलते रहते हैं। इस साल फैशन के बदलते कुछ ट्रैंड आने वाले हैं जो आपकी वार्डरोब कोलैक्शन को पूरी तरह से बदलने वाले हैं। आइए जानें बदलते फैशन ट्रिक्स के बारे में

1.फ्लेयर्ड जींस
जींस हर किसी के पर्सनैलिटी को उभारने में मदद करती है। इसे कैजुअल या फॉर्मल, किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। इसकी हमारे वॉर्डरोब में एक खास है। वैसे तो जींस का ट्रैंड हमेशा से ही रहा हैं लेकिन इसका स्टाइल बदलता रहा है। 2016 में रिप्ड जींस फैशन में छाई रही लेकिन अब 2017 में फ्लेयर्ड जींस ने वापसी कर ली है। फैशन के साथ आपके वार्डरोब में भी यह खास जगह बनाने वाली है। 

2.क्रॉप टॉप
जींस हो या सकर्ट सबके साथ क्रॉप टॉप का फैशन जोरो पर है। 2017 में इस तरह के टॉप नए फैशन की लिस्ट में शामिल हो रही हैं। 

3.बोम्बर जैकेट
बोम्बर जैकेट इस साल बहुत फेमस है। इसके साथ आप जींस या सकर्ट भी वियर कर सकते हैं। 

4.टी शर्ट के साथ ब्लेजर(tailored blazer)
शर्ट के साथ ब्लेजर पहनने का ट्रैंज पुराना हो चुका है। आप अब इस साल फैशन के दौर में टी-शर्ट के साथ ब्लेजर पहनें। आप इसे पार्टा या ऑफिस में वियर कर सकते हैं।

5. पैस्टल कैंडी कलर
डार्क कलर के ट्रैंड को पीछे छोड़ते हुए अब पैस्टल कैंडी कलर का फैशन खूब चल रहा है। गर्मी हो या सर्दी इस तरह के रंग हर मौसम में पसंद किए जाते हैं। 2017 में लाइट कलर आपकी वार्डरोब में बाकि सब रंगों की छुट्टी करने वाले हैं। 

6. यैलो कलर
2017 में पीले रंग के आउटफिट्स खूब चल रहे हैं। इसमें वैस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के ड्रैस खूब पसंद किए जा रहे हैं। 

7. साड़ी
साडी़ का फैशन हमेशा से ही चला आ रहा है लेकिन इसके टाई करने का अंदाज बदलता रहता है। 2017 में 70 के दशक का साड़ी स्टाइल वापसी कर रहा है। 

8. प्रिंट का फैशन
2017 में मैचिग आउटफिट की जगह प्रिंट कपड़े लेने वाले हैं। ऑलओवर प्रिंट आउटफिट इस साल के खास फैशन स्टाइल में रहेंगे। 

9.स्टेटमेंट स्लीव्स(statement sleeves)
जींस या सकर्ट के साथ पहनने के लिए ऑफ शोल्डर की बजाए 2017 में स्टेटमेंट स्टाइल स्लीव्स 

10 लांग स्वैटर
2017 में लांग स्वैटर का ट्रैंड खूब चल रहा है। सकर्ट,जींस या कुर्ती सबके साथ लांग स्वैटर पहनने का फैशन है। 

Related News