25 APRTHURSDAY2024 5:42:04 AM
Nari

आइब्रो को हमेशा के लिए सुंदर बनाता है ये माइक्रोब्लैडिंग आर्ट

  • Updated: 31 Dec, 2017 12:58 PM
आइब्रो को हमेशा के लिए सुंदर बनाता है ये माइक्रोब्लैडिंग आर्ट

 

चेहरे की सुंदरता आंखों से होती है। घनी, काली और सुंदर पलकें आंखों की खुबसूरती को ओर बढ़ा देती है। कुछ लड़कियों की आइब्रो नेचुरल ही सुंदर और घनी होती है लेकिन कुछ की आइब्रो बहुत ही पतली होती है, जिसको बड़ा दिखाने के लिए वो कई तरह की तरीके अपनाती हैंं। कुछ लड़कियां तो आइब्रो को घना और सुंदर बनाने के लिए इन पर आई पेंसिल या क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। इसकी बजाए आप माइक्रोब्लैडिंग पर्मानेंट तरीके से आइब्रो को सुंदर व घना बना सकती हैं। तो चलिए जानते है कि किस तरह आप माइक्रोब्लैडिंग टैटू आर्ट के जरिए आइब्रो को हमेशा के लिए सुंदर बना सकती हैं।

1. माइक्रोब्लैडिंग एक टैटू आर्ट है। इसमें बालों से मिलते हुए रंग को मशीन की मदद से स्किन के अंदर डाला जाता है, जिससे आइब्रो घनी दिखने लगती है।

PunjabKesari

2. इसके बाद मशीन से बालों को भी स्किन के अंदर इम्प्लाट किया जाता है।

3. इसके बाद इस मशीन से आइब्रो को आकार और रंग दिया जाता है। इस नेचुरल रंग से आपको पसीना आने की प्रॉब्लम भी नहीं होती।

4. इस क्रिया को करते समय आइब्रो वाले हिस्से को सुन किया जाता है जिससे दर्द नहीं होती।

5. इस तकनीक का कोई साइडइफैक्ट नहीं होता है। जब माइक्रोब्लैडिंग की जा रही होती है तो कुछ समय के लिए स्किन लाल हो जाती है। परन्तु 15- 20 मिनट के बाद ही स्किन ठीक हो जाती है।

PunjabKesari

6. माइक्रोब्लैडिंग के बाद आइब्रो को 20 दिन तक न छुएं और 1 महिने के बाद नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इससे आइब्रो का रंग पका हो जाएगा।

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News