23 APRTUESDAY2024 10:15:42 AM
Nari

अधिक समय तक रोकते हैं यूरिन तो हो जाएं सावधान

  • Updated: 10 Jun, 2017 10:04 AM
अधिक समय तक रोकते हैं यूरिन तो हो जाएं सावधान

पंजाब केसरी (सेहत) : गर्मियों में ज्यादा पानी पीने की वजह से यूरिन भी अधिक मात्रा में आता है। ऑफिस में काम-काज करते समय कई लोग इतने व्यस्त हो जाते हैं कि वे घंटों तक यूरिन को रोक कर रखने लगते हैं। शुरूआत में तो ऐसा करने से कोई परेशानी नहीं होती लेकिन जब रोजाना 2-3 घंटों से अधिक पेशाब को रोका जाए तो इससे गंभीर समस्या हो सकती है। आइए जानिए इससे होने वाले नुकसान के बारे में

1. गुर्दे में पत्थरी
PunjabKesari
 यूरिन में यूरिया और अमिनो एसिड जैसे विषैले पदार्थ होते हैं जो शरीर से बाहर निकलने बहुत जरूरी होते हैं लेकिन जब अधिक देर तक पेशाब को रोक कर रखते हैं तो ये विषैले पदार्थ किडनी में पहुंच कर पत्थरी की समस्या पैदा कर देते हैं.

2. इंफैक्शन
लंबे समय तक यूरिन रोकने से ब्लैडर में बैक्टीरिया इकट्ठे हो जाते हैं जिससे इंफैक्शन की समस्या हो जाती है।

3. ब्लैडर में सूजन
PunjabKesari
इस वजह से ब्लैडर में सूजन आ जाती है तो ऐसे में हर बार पेशाब करते समय तेज दर्द होने लगता है।

4. किडनी डैमेज
ज्यादा देर तक यूरिन रोकने की वजह से किडनी पर दबाव पड़ता है जिससे किडनी खराब होने का खतरा रहता है।

Related News