25 APRTHURSDAY2024 7:03:11 PM
Nari

इन आसान टिप्स से करें आंखों के नीचे फैले हुए काजल को साफ

  • Updated: 31 May, 2017 12:20 PM
इन आसान टिप्स से करें आंखों के नीचे फैले हुए काजल को साफ

पंजाब केसरी(ब्यूटी): लड़कियां अांखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काजल का इस्तेमाल करती हैं। कई लड़कियां रोजाना इसे लगाती हैं लेकिन गर्मियों में अक्सर काजल फैल जाता है,जोकि देखने में भी बुरा लगता। चेहरे से काजल हटाने के लिए लड़कियों को काफी परेशानी आती है। आज हम आपको फैले हुए काजल को चेहरे से हटाने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे ।
 
1. क्लीजिंग मिल्क 
काजल अगर आंखों के नीचे फैल जाए तो उसे साफ करने के लिए क्लीजिंग मिल्क का इस्तेमाल करें। उसे आंखों के नीचे लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज के बाद क्लीजिंग मिल्क को काॅटन बाॅल से साफ कर लें। इससे आपकी आंखों के नीचे फैला हुआ काजल साफ हो जाएगा।

2. फेस वॉश
फैले हुए काजल को साफ करने के लिए एक अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करें। इसके इलावा आप किसी अच्छे स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती है। 

3. गीला कपड़ा

गीले कपड़े से आंखों के नीचे फैले हुए काजल को साफ करें। एक मुलायम कपड़ा लें और हल्के से साफ करें। कपड़े को रगडें नहीं।

4.वैसलीन
काजल को साफ करने के लिए हल्के हाथों से वैसलीन की मसाज करें और काॅटन बाॅल से साफ करें। 
 

Related News