20 APRSATURDAY2024 11:40:56 AM
Nari

इन आसान टिप्स से पुराने जूतों को बनाए नया!

  • Updated: 11 Apr, 2017 08:21 PM
इन आसान टिप्स से पुराने जूतों को बनाए नया!

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन): अपनी डेली रूटीन में सभी लोग जूतों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनकी संभाल करना काफी मुश्किल होता है। अगर जूतों की सही तरह से देखभाल न की जाएं तो यह जल्दी ही खराब हो जाते हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स देगें जिसे अपनाकर आप पुराने जूतों को भी एकदम नया बना सकते है। 

1. स्नीकर्स
स्नीकर्स को साफ करने के लिए किसी कपड़े का नहीं बल्कि नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें। इससे जूतों की चमक बरकरार रहेगी। 

2. एेसे करें इन्हें वॉश
जूतों को भूलकर भी वॉशिंग मशीन में न धोएं। इससे जूते खराब हो जाते है। इसे शैम्पू और पानी की मदद से हाथों से धोएं। 

3. लेदर शूज
सबसे पहले तो हमेशा इन्हें पॉलिश करके ही पहनें। ब्लैक और ब्राउन शूज के लिए अलग-अलग ब्रश का इस्तेमाल करें ताकि इनकी चमक बरकरार रहें। 

4. स्वेड शूज
स्वेड शूज के लिए कभी भी साधारण पॉलिश का इस्तेमाल न करें। इसका अलग ब्रश होता तो इसे उसी का इस्तेमाल करके इसे साफ करें। 

5. कैनवास शूज
नींबू के रस के साथ कैनवास जूतों को साफ करें। नींबू और पानी से इन जूतों को साफ करके दाग हटाएं।

Related News