25 APRTHURSDAY2024 4:51:37 AM
Nari

अापके कान का वैक्स बताएगा आपको है कौन सी बीमारी

  • Updated: 27 Nov, 2017 03:20 PM
अापके कान का वैक्स बताएगा आपको है कौन सी बीमारी

कान में बनने वाले वैक्स को सेरुमेन कहा जाता है, जाे फैटी एसिड, स्कवालिन और एल्कोहल का बना होता है। इन केमिकल के कारण ही कान में मौजूद वैक्स हमारे कान को बैक्टीरिया और फंगस आदि से होने वाले कई तरह के इन्फेक्शन से बचाते हैं। कान में मौजूद वैक्स कई रंग के होते हैं, जाे अापकाे अापकी सेहत से जुड़ी जानकारी दे सकते हैं। ताे अाईए जानते हैं वैक्स का काैन सा रंग देता है किस बीमारी का संकेतः- 

- ग्रे कलर  
यह आपके शहरों में मौजूद प्रदूषित धूल की वजह से होता है। इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं। 

- खून के धब्बों के साथ  
अगर कान साफ़ करते समय खून आए, तो इसका मतलब है कि आपके कान के पर्दे में छेद है, जिसकी वजह से आपको ओटाईटिस हो सकती है। 

- भूरा रंग  
यदि आपके कान से डार्क कलर का वैक्स निकल रहा है तो इसका मतलब यह है कि आप बहुत ही ज्यादा शारीरिक तनाव में है। आपको शांत माहौल में समय बिताने की जरूरत है।

- काला रंग  
काले रंग के वैक्स का मतलब है कि आपको फंगल इन्फेक्शन है। अापकाे तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

- सफेद रंग  
इसका मतलब है कि आपके शरीर में विटामिन और मिनरल्स खासकर कॉपर की कमी हो गई है। आपको अपनी डाइट में बीन्स और ओट्स आदि को शामिल करना चाहिए।

- दुर्गन्ध वाला वैक्स
वैक्स से दुर्गन्ध आने का मतलब है कि आपके कान के मध्य भाग में इन्फेक्शन हो गया है। इसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

- लिक्विड वैक्स
अगर आपके कान का वैक्स लिक्विड जैसा निकल रहा है तो आपके कान में इन्फ्लामेसन होने की संभावना हो सकती है। आप किसी अच्छे डॉक्टर से इस बारे में मिलें।

- सूखा वैक्स
सूखे वैक्स का मतलब होता है कि आपके शरीर में फैट की कमी हो गई है और इस वजह से अापकाे स्किन से जुडी बीमारियां हो सकती हैं।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News